मीरानपुर कटरा श्रीरामलीला मेले में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, अधिकारियों ने दिए सख्त निर्देश
टेन न्यूज़ !! ०४ अक्टूबर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)
श्रीरामलीला मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शुक्रवार की शाम क्षेत्रीय अधिकारी ज्योति यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मेले का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रशिक्षु सीओ आकृति पटेल, थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल और एसआई सागर मानव सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए सीओ ज्योति यादव ने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जाए और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जाए।
अधिकारियों ने रामलीला समिति के पदाधिकारियों और स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर कार्यक्रम की रूपरेखा और संभावित भीड़ के बारे में जानकारी ली। साथ ही मेले में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की स्थिति और निगरानी व्यवस्था की भी जांच की गई।
सीओ ज्योति यादव ने दोहराया कि दशहरा पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
स्थानीय नागरिकों ने भी प्रशासनिक तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि इस बार रामलीला मेले में श्रद्धालु निश्चिंत होकर उत्सव का आनंद ले सकेंगे।