• Fri. Apr 18th, 2025

बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 135 वीं जयंती के उपलक्ष्य में ब्लॉक सभागार पुवायां में सेमिनार एवं वाद विवाद गोष्ठी का आयोजन

Bytennewsone.com

Apr 16, 2025
12 Views

बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 135 वीं जयंती के उपलक्ष्य में ब्लॉक सभागार पुवायां में सेमिनार एवं वाद विवाद गोष्ठी का आयोजन



टेन न्यूज।। 16 अप्रैल 2025 ।। डीपी सिंह, डेस्क@शाहजहांपुर


बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 135 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज ब्लॉक सभागार पुवायां में सेमिनार एवं वाद विवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी को पुवायां इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जे.पी. मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

प्रभातफेरी में राना पब्लिक स्कूल, प्रेमचंद्र इंटर कॉलेज, पुवायां इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ,जनकल्याण कन्या स्कूल, पुवायां इंटर कॉलेज के छात्रों तथा शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

प्रभातफेरी में शामिल छात्रों ने गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित किए ।

उसके बाद आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में राना पब्लिक स्कूल की वंशिका त्रिवेदी ने प्रथम , शांभवी ने द्वितीय तथा सार्थक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

7 छात्रों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। शिक्षक अनूप कुमार, महिपाल, अनुराधा चौधरी , प्रेरणा आर्य, कंचन तिवारी, रोली गुप्ता, शाखा अग्रवाल तथा संजीव कुमार ने संविधान में प्राथमिक शिक्षा के उपबंध पर अपने विचार प्रस्तुत किए ।

कार्यक्रम के दौरान सुनहरी शुरुआत – बाल वाटिका के साथ का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार, प्रधानाचार्य जे.पी. मौर्य तथा एस. आर . जी अरुण कुमार गुप्ता ने 12 सप्ताह के कैलेंडर का विमोचन करके किया।

एसआरजी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि बाल वाटिका कार्यक्रम के संचालन के प्रभावों से प्रभावित होकर प्रदेश सरकार ने अशासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों में भी इसे लागू करने के निर्देश दिए गए है।

बाल वाटिका के माध्यम से बच्चों को विद्यालय लाना तथा अभिभावकों को जागरूक करना प्रमुख लक्ष्य है। पुवायां इंटर कॉलेज के प्राचार्य जे. पी. मौर्य ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने ने इस देश में जन्म लेकर मातृभूमि का कर्ज संविधान का निर्माण कर चुका दिया।

खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा कि संविधान हमे शक्ति के साथ कर्तव्य प्रदान करता है। शिक्षक अपने कर्तव्य का पालन करते हुए प्राथमिक शिक्षा को गुणवत्ता की ऊंचाइयों पर पहुंचा कर डॉ. अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान करें ।

अंत में निपुण भारत अभियान में अच्छा कार्य करने वाली शिक्षिकाओं राधा, पारुल अग्रवाल, रोली गुप्ता, पारुल देवी प्राथमिक विद्यालय जेवा , पारुल प्राथमिक विद्यालय कुरगंजा, अनुराधा, प्रीति रानी, अंकिता, हिमानी, कंचन, ममता रानी,प्रियंका, श्रुति, अपेक्षा पांडे, पारुल कौशिक, सुनाली, श्वेता गुप्ता, दीपा रानी, रूपल गुप्ता, नीलम सैनी, शिवानी यादव, सीमा देवी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर से प्रमाणपत्र प्रदान किया गया ।

वाद-विवाद प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को एस.सी./ एस.टी.बेसिक टीचर्स एसोसिएशन के द्वारा पुरस्कृत किया गया । वाद विवाद प्रतियोगिता की निर्णायक श्री अमिता शुक्ला तथा पल्लवी रही । संचालन गौरव त्रिपाठी ने किया ।

रिया श्रीवास्तव ने बाल वाटिका से संबंधित सामग्री का प्रदर्शन स्टॉल लगाकर किया । कार्यक्रम में अवनीश कुमार, महिपाल, अंजीव कुमार, राकेश रोशन , राजीव गुप्ता , संजीव कुमार, सुखपाल आदि उपस्थित रहे । आभार कार्यक्रम संयोजक अमिता शुक्ला तथा अश्वनी कुमार अवस्थी ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *