• Sat. Dec 7th, 2024

जिला गंगा समिति एवं गंगा समग्र, शाहजहाँपुर ब्रजप्रान्त के संयुक्त तत्वावधान में विश्व नदी दिवस व स्वच्छता ही सेवा अभियान हेतु हुई संगोष्ठी

Bytennewsone.com

Sep 23, 2024
39 Views

जिला गंगा समिति एवं गंगा समग्र, शाहजहाँपुर ब्रजप्रान्त के संयुक्त तत्वावधान में विश्व नदी दिवस व स्वच्छता ही सेवा अभियान हेतु हुई संगोष्ठी



टेन न्यूज़ !! २३ सितम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


जिला गंगा समिति एवं गंगा समग्र, शाहजहाँपुर ब्रजप्रान्त के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा व विश्व नदी दिवस के उपलक्ष्य में विकास खण्ड तिलहर के सरस्वती विद्या मन्दिर में विशाल संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डाॅ॰ जितेन्द्र चैहान व विशिष्ट अतिथि प्रान्तीय सदस्य गंगा समग्र सुबोध कुमार मिश्रा ने माँ गंगा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

कार्यक्रम संचालक जिला सह सहयोजक मैथिलीशरण गुप्ता ने नदियों के महत्व पर चर्चा करते हुये उसकी स्वच्छता पर विस्तृत चर्चा की और विद्यार्थियों को नदियों में बढ़ते निरन्तर प्रदूषण के बारे में बताया, उन्होने स्वच्छता की सेवा अभियान को आत्मसात करते हुये अपने स्वभाव व संस्कार में उतारने की बात कही।

नगर खण्ड प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रविन्द्र ने जल प्रदूषण पर चर्चा की और कहा कि ना केवल नदियों अपितु हमें अपने सभी जल स्रोतों को स्वच्छ व निर्मल बनाने की आवश्यकता है, वर्तमान आधुनिक युग विकास की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है वहीं प्रदूषण का प्रभाव भी दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ता जा रहा है जोकि विचार करने योग्य है।

जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) विनय कुमार सक्सेना ने बताया कि विश्व नदी दिवस प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह के चैथे रविवार को मनाया जाता है तथा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलने वाला स्वच्छता ही सेवा अभियान को केवल सेवा भाव जुड़कर ही सफल किया जा सकता है जिसमें जनसहभागिता महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर विद्यालीय छात्रों ने अपने-अपने विचार रखे।

मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में चेताया कि भविष्य में जल संकट एक विकराल रूप धारण कर सकता है यदि हम सभी अभी नहीं जागरूक हुये है आने वाली पीढ़ी हम सभी को दोषी ठहरायेगी जोकि बिल्कुल भी शुभ संकेत नहीं देता है। जिला सह संयोजक सचिन पाठक ने समस्त छात्र-छात्राओं को गंगा स्वच्छता शपथ ग्रहण कराई व एस0टी0पी0 आयाम प्रमुख जल विकास दीपक मिश्रा ने स्वच्छता शपथ पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। आयोजगणों ने सम्मानित अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग विद्यालय के गुरूजनों व गंगा समग्र की टीम का रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed