10 Views
फरीदपुर थाना क्षेत्र के घारमपुर गांव में सनसनीखेज वारदात, बाइक सवार चाचा-भतीजे को घेरकर बदमाशों ने गोलियों से भूना
टेन न्यूज़ !! १३ मार्च २०२५ !! राकेश कुमार/रामवीर, बरेली।
फरीदपुर थाना क्षेत्र के घारमपुर गांव में गुरुवार सुबह करीब 8 बजे एक सनसनीखेज वारदात हुई। बाइक सवार चाचा-भतीजे को घेरकर बदमाशों ने गोलियों से भून डाला, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, सीओ फरीदपुर और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
दौलत खां (55) और उनके भतीजे रईस खां (26) गुरुवार सुबह बाइक से बुखारा रोड स्थित निर्माणाधीन कॉलोनी के पास से खेतों की ओर जा रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने असलहे लहराते हुए उन्हें घेर लिया। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।