तिलहर आर्य समाज में सेवानंद की पुण्यतिथि मनाई गई, वक्ताओं ने उनके अधूरे कार्यों को पूर्ण करने का लिया संकल्प
टेन न्यूज़ !! ०३ अगस्त २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर। आर्य समाज में स्वामी सेवानंद ओमाश्रित की पुण्यतिथि पर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए बक्ताओं ने उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया।
रविवार को आर्य समाज के साप्ताहिक सत्संग के दौरान यज्ञ के बाद स्वामी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मंत्री लोकेश आर्य ने स्वामी जी के साथ विस्मृति स्मृतियों को साझा किया और कहा कि स्वामी जी आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती अनन्य भक्त थे। वेदों के प्रचार प्रसार में उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन अर्पण कर दिया।
रामपुर और शाहजहांपुर जनपद के तिलहर, मिलक, धमौरा आदि के ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर उन्होंने वैदिक धर्म का प्रचार किया।
ओम शंकर आर्य ने कहा कि स्वामी जी के अधूरे कार्यों को पूरा करना हम सबका दायित्व है। पुस्तकों के प्रकाशन में सहयोग देने का संकल्प लेते हुए सभी से सहयोग देने की अपील की। जितेंद्र आर्य ने कहा कि तहसील आर्यसभा और आर्य समाज मिलकर स्वामी जी के कार्यों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान करें।
इस अवसर पर उदित आर्य, दासीराम आर्य, कुलदीप कुमार, कृष्ण मुरारी, जीसी शर्मा, नन्हेंलाल गंगवार, ओम शंकर आर्य, बाबा शंभू नाथ आर्य आदि उपस्थित रहे।