शाहजहाँपुर को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मानक संचालन प्रकिया के तहत नो फ्लाई जोन किया गया घोषित
टेन न्यूज़।। 24 अप्रैल 2024 ।। डीपी सिंह डेस्क न्यूज@शाहजहाँपुर
जनपद शाहजहाँपुर में 25 अप्रैल को प्रधानमंत्री जी की प्रस्तावित जनसभा के दृष्टिगत सुरक्षा- व्यवस्था की “मानक सचांलन प्रक्रिया(SOP)” के अन्तर्गत सम्पूर्ण जनपदीय क्षेत्र को उड़ान प्रतिबन्धित क्षेत्र (NO FLY ZONE) घोषित किया गया है ।
कृपया सर्वसाधरण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 25.04.2024 को जनपद शाहजहाँपुर में मा० प्रधानमंत्री भारत सरकार महोदय का बरेली मोड पर कार्यक्रम प्रस्तावित है।
इस अवसर पर सम्पूर्ण जनपदीय क्षेत्र को उडांन प्रतिबन्धित क्षेत्र घोषित किया गया है । अत: किसी भी प्रकार के ड्रोन, गुब्बारे व पतंग तथा अन्य उड़नशील वस्तुओं को पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किया गया है । जिसका उल्लंघन गंभीर अपराध की श्रेणी में दंडनीय है ।
इस दौरान सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से कार्यक्रम समाप्ति तक निम्न प्रकार से डायवर्जन किया गया है बरेली की तरफ से आने वाले भारी वाहन थाना कटरा से मदनापुर, जलालाबाद, से फर्रुखाबाद होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगे ।
1. *फर्रुखाबाद, जलालाबाद, कांट की तरफ से आने वाले भारी वाहन थाना जलालाबाद से मदनापुर, कटरा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें।*
2. *सीतापुर, लखनऊ की तरफ से आने वाले भारी वाहन अटसलिया अन्डर पास के नीचे से रिंग रोड होते हुए अपने गन्तव्य तक जायेगें।*
3. *पुवायां, बण्डा, सिधौली से आने वाले भारी वाहन रिंग रोड से दियूरिया मोड़ होते हुए सीतापुर, लखनऊ की तरफ जायेगें।*