शाहजहांपुर जिलाधिकारी ने जुलूस मार्गों का पैदल मार्च कर स्थित का लिया जायजा
टेन न्यूज।। 15 सितंबर 2024 ।। डीपी सिंह डेस्क@शाहजहाँपुर
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बारावफात दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु शहर में जुलूस मार्गों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने लोगों से कहा कि जुलूस को शांतिपूर्वक निकालनें में तथा शहर का सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में अपना पूर्ण योगदान दें।
जिलाधिकारी ने नूरी मस्जिद से जुलूस के रूट का जायजा लिया तथा रास्ते में आने वाले अवरोधक, रूट पर टूटी सड़क गढ्डे, झूलते हुये तार एवं खुले ट्रांसफार्मर की बैरीकेटिंग सहित आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी भ्रमण करते हुए वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों से मुलाकात कर वार्ता की गयी तथा आमजनमानस से संवाद स्थापित कर आपस में प्रेम, सौहार्द बनाए रखने हेतु व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी। उन्होंने लोगों से कहा कि आपस में प्रेम और भाईचारा बनाकर रखना है।
इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, एसपी सिटी एवं सीओ सिटी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।