59 Views
शाहजहांपुर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया
टेन न्यूज़ !! १३ अप्रैल २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राप्त शिकायतों से संबंधित सभी अभिलेखों को देखा तथा निस्तारित शिकायतों की गुणवत्ता की जांच की ।
जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायते निर्धारित समयनुसार गुणवत्ता परक निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि वाहन चेकिंग की वीडियो भी प्राप्त की जाए।
जिलाधिकारी ने लगाई गई टीमों की जीपीएस लोकेशन को भी स्क्रीन पर देखा। मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति द्वारा पैड न्यूज़ फेक न्यूज़ पर कड़ी निगरानी करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।