शाहजहांपुर बाल दिवस पर आंगनवाड़ी केंद्र पर दिवाली दान अभियान का आयोजन
टेन न्यूज़ !! १४ नवम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@अमुक सक्सेना, शाहजहांपुर
बाल दिवस के अवसर पर फ़र्स्टक्राई इंटेलिटॉट्स प्रीस्कूल एवं डेकेयर, जैन हॉस्पिटल और बाल विकास विभाग, शाहजहांपुर के सहयोग से अज़ीज़गंज आंगनवाड़ी केंद्र में दिवाली दान अभियान का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए खिलौने, किताबें और कपड़े जैसे उपयोगी वस्त्रों आदि, डॉ. एस.के. जैन व डॉ. अमिता जैन द्वारा बच्चों को प्रदान किये गये! यह आयोजन सीडीपीओ शाहजहांपुर, श्री राजवीर वर्मा के निर्देशन में हुआ!
फ़र्स्टक्राई इंटेलिटॉट्स के निदेशक डॉ. पुनीत जैन एवं डॉ. शिवानी जैन ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया,
जिनकी मदद से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हुआ और जरूरतमंद बच्चों तक उपहार पहुँचाए जा सके।
केंद्र की हेड, रेनू शर्मा और डॉ. शिवानी जैन ने बच्चों को बाल दिवस का महत्व समझाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के अंत में सीडीपीओ राजवीर वर्मा,सीडीपीओ उत्तम कुमार , मुख्य सेविका श्रीमती किंचित कृष्णा , श्री कुणाल सक्सेना और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.के. जैन ने बच्चों को मिठाई और टॉफियां वितरित कीं,कार्यक्रम का संचालन रेनू शर्मा
सेंटर हेड फर्स्ट क्राई इंटेलिटॉटस प्री स्कूल एंड डे केयर द्वारा किया गया और सभी बच्चों को स्वस्थ जीवन और उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।