• Wed. Feb 5th, 2025

शाहजहांपुर डीएम तथा सीडीओ ने सभी अधिकारियों को विकास भवन सभागार में दी नव वर्ष की बधाई

Bytennewsone.com

Jan 1, 2025
26 Views

शाहजहांपुर डीएम तथा सीडीओ ने सभी अधिकारियों को विकास भवन सभागार में दी नव वर्ष की बधाई



डीएम तथा सीडीओ ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सिंधौली की बालिकाओं को ट्रेक सूट, पुष्प गुच्छ एवं चॉकलेट बांटी


टेन न्यूज़ !! ०१ जनवरी २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर


जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारीयों के साथ विकास भवन सभागार में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सिंधौली की बालिकाओं को ट्रेक सूट, पुष्प गुच्छ एवं चॉकलेट देकर प्रोत्साहित किया।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी को मिलकर अच्छे से लोगों के हित में कार्य करना है। सभी को टीम भावना के साथ बेहतर ढंग से कार्यों को निष्पादित किया जाए जिससे लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। लोगों के बीच में अच्छा वातावरण बनाकर कार्य करना है।

उन्होंने कहा कि लोगों को उसकी शिकायतों को अच्छे ढंग से सुना जाए तथा उनके साथ अच्छा व्यवहार कर शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर विस्तारित किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अनुभव एवं सुझाव साझा किए।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह, पीडी डीआरडीए अवधेश राम, जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *