शाहजहांपुर डीएम, एसपी ने कानून एवं शांति व्यवस्था दृष्टिगत पैदल मार्च कर स्थित का लिया जायजा
टेन न्यूज़ !! १० अक्तूबर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने आगामी दशहरा,दीपावली एवं अन्य पर्वों को सकुशल सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में घंटाघर से छोटा चौक, चरखंबा होते हुए केरगंज तक पैदल रूट मार्च किया ।
जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की कि कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखें तथा शहर का सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में अपना पूर्ण योगदान दें। कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी भ्रमण करते समय वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों से वार्ता की तथा आमजनमानस से संवाद स्थापित कर आपस में प्रेम, सौहार्द बनाए रखने हेतु व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा कि आपस में प्रेम और भाईचारा बनाकर रखना है।
इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, एसपी सिटी एवं सीओ सिटी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।