शाहजहाँपुर: थाना जलालाबाद पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! ०५ अक्टूबर २०२५ !! डेस्क न्यूज़@शाहजहाँपुर।
जनपद शाहजहाँपुर के थाना जलालाबाद पुलिस टीम ने 01 देशी तमंचा 12 बोर, 01 देशी तमंचा 315 बोर तथा संबंधित जिन्दा कारतूस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में और क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में की गई।
पुलिस ने बताया कि 04 अक्टूबर 2025 को सचिन उर्फ भूरे (23 वर्ष) पुत्र मनोज सिंह, निवासी रुस्तमपुर को कटका पुलिया के पास गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 12 बोर का अवैध तमंचा और 1 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। वहीं, नितिन (23 वर्ष) पुत्र मनोज, निवासी रुस्तमपुर को ढकयानी मंदिर के पास तिराहे पर पकड़ा गया, उसके कब्जे से 315 बोर का देशी तमंचा और 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
सचिन उर्फ भूरे पर पहले भी कई हथियार एवं चोरी से संबंधित मुकदमे दर्ज हैं, वहीं नितिन पर चोरी और हत्या प्रयास के मामले दर्ज हैं।
प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार तोमर के नेतृत्व में टीम में विपिन कुमार शर्मा, अनिल नागर, अतुल शाक्य, शारंग चौहान, सुशील कुमार और आनंद कुमार शामिल थे।
इस कार्रवाई से जनपद में अपराध की रोकथाम और अवैध हथियारों पर नियंत्रण में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।