शाहजहांपुर नगर निगम में ई-रिक्शों व डग्गामार वाहनों एवं बिना हेल्मेट बाईक चलाने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस व एआरटीओ का संयुक्त चेकिंग अभियान, 44 ई रिक्शों के चालान व 3 सीज
टेन न्यूज़ !! ०९ अप्रैल २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
यातायात पुलिस जनपद शाहजहाँपुर शाहजहांपुर नगर निगम में ई-रिक्शों व डग्गामार वाहनों एवं बिना हेल्मेट बाईक चलाने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस व एआरटीओ का संयुक्त अभियान आज दिनाँक 08 अप्रैल 2025 को माननीय योगी आदित्य नाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह जिलाधिकारी शाहजहांपुर व पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर श्री राजेश द्विवेदी के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर श्री देवेन्द्र कुमार
व क्षेत्राधिकारी यातायात संजय कुमार के नेतृत्व में पीटीओ मो0 आरिफ खान व प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय के द्वारा ई रिक्शों के विरुद्ध शहर के मुख्य चौराहों पर संयुक्त अभियान चलाकर 44 ई रिक्शों के चालान किए गए
तथा 3 ई रिक्शों को सीजकर आर सी मिशन थाने में तथा 6 ई रिक्शों को ए आर टी ओ ऑफिस मे खड़ा किया गया। बिना हेल्मेट के दोपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान में 14 बाइकों का चालान किया गया।
जनपद में चल रहे अपंजीकृत, डग्गामार वाहनों एवं अवैध ई रिक्शों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान 30 अप्रैल 2025 तक चलता रहेगा। बिना डीएल, बिना रजिस्ट्रेशन व नाबालिग चालकों द्वारा चलाए जा रहे ई रिक्शों को शत-प्रतिशत सीज कर उच्चाधिकारियों के आदेशों का अनुपालन कराया जाएगा।
08 अप्रैल 2025 से 15 दिवस का अभियान बिना हेल्मेट बाईक चलाने वालों के लिए चलाया जा रहा है, उन्होंने आमजनमानस से अपनो की सुरक्षा हेतु इस अभियान को सफल बनाने हेतु सहयोग की अपील की।