Shahjahanpur News: आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों को प्रोत्साहित किये जाने हेतु सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

टेन न्यूज़ !! १२ जुलाई २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों को प्रोत्साहित किये जाने हेतु सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने बताया कि शासन द्वारा आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों को प्रोत्साहित किये जाने हेतु सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार वर्ष 2025 के लिए दिनांक 01.07.2024 से 31.08.2024 तक ऑनलाइन आवेदन उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी है।
उक्त पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन https://awards.gov.in पोर्टल पर किया जा सकता है। जनपद से पात्र व्यक्तियों / संस्थानों के द्वारा आवेदन किया जा सकता है।