• Fri. Oct 18th, 2024

शाहजहाँपुर पुलिस ने शातिर लुटेरे को घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस मुठभेड़ मे गोली लगने से घायल अभियुक्त को गिरफ्तार कर लूट की सम्पत्ति की बरामद

Bytennewsone.com

Jun 14, 2024
64 Views

शाहजहाँपुर पुलिस ने शातिर लुटेरे को घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस मुठभेड़ मे गोली लगने से घायल अभियुक्त को गिरफ्तार कर लूट की सम्पत्ति की बरामद



टेन न्यूज़ !! १४ जून २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


शाहजहाँपुर पुलिस ने शातिर लुटेरे को घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस मुठभेड़ मे गोली लगने से घायल अभियुक्त को गिरफ्तार कर लूट की सम्पत्ति की बरामद ।

श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री संजय कुमार सागर, पुलिस अधीक्षक नगर एंव श्रीमती सौम्या पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना रामचन्द्र मिशन के नेतृत्व में थाना रामचन्द्र मिशन को मिली बडी सफलता ।

वादी मुकदमा श्री सत्यपाल पुत्र श्री सरजू निवासी ग्राम चम्पापुरवा पोस्ट शुक्लापुर भगत थाना माधोगंज जनपद हरदोई ने दिनांक 12 जून 2024 रात्रि करीब 09:00 बजे के 112 नंबर पर लूट की सूचना दी गई थी कि रोजा मंडी बाईपास चौराहे के पास स्कूटी सवार दो व्यक्तियों ने वादी मुकदमा श्री सत्यपाल उपरोक्त को लिफ्ट देने के नाम पर स्कूटी पर बैठाया और रोजा मंडी के पास सहारा ग्राउंड में अंदर ले जाकर उसकी जेब से तमंचे के बल पर मारपीट कर 50,000 ₹ लूट लेने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 -172/2024 धारा 394 भादवि बनाम दो व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया था

उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए उक्त घटना के अनावरण हेतु दो टीमों का गठन किया गया तथा दिनांक 14.06.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की दिनांक 12.06.2024 को घटना करने वाला एक अभियुक्त कहीं बाहर भाग जाने की फिराक में हरदोई ओवरब्रिज के बरेली मोड़ की तरफ खड़ा किसी वाहन का इंतजार कर रहा है ।

इस सूचना पर हम पुलिस वाले तत्काल मौके पर पहुँचकर उक्त अभियुक्त को पकड लिया गया तथा पकडे गये अभियुक्त ने अपना नाम व पता असरफ पुत्र इस्तयार नि0 फतेहपुर रेती थाना रामचन्द्र मिशन जिला शाहजहाँपुर बताया उससे कडाई से पूछताछ की गयी तो उसने यह भी बताया की वह अपने साथी जूनेद उर्फ झून्ने निवासी नई बस्ती थाना रामचन्द्र मिशन शाहजहाँपुर के साथ घटित करना बताया तथा भूरा उर्फ वारिश निवासी अहमदपुर रेती थाना रामचन्द्र मिशन शाहजहाँपुर भी उसका साथी है जो उन लोगो के आगे पीछे चल रहा था

तथा अभियुक्त असरफ उपरोक्त के पास से दिनांक 12.06.2024 की घटना में लूटे गये 24,000 रूपये तथा एक अन्य घटना जो दिनांक 30.04.2024 को मो0 रेती थाना रामचन्द्र मिशन शाहजहाँपुर में घटित हुई थी के 5,000 रूपये कुल 29,000 रूपये अभियुक्त उपरोक्त से बरामद हुए हैं । इस घटना में अभियुक्तगण द्वारा तमंचा प्रयोग किया गया है तथा तमंचे को हाईवे से बाडीगाँव जाने वाले कच्चे रास्ते के पास बगिया में छिपा देना बताया है ।

अतः तमंचा व कारतूस बरामदगी के उद्देश्य से उसे उसके द्वारा बताये गये स्थान पर ले जाया गया जहाँ पर वह इधर उधर झाडियों में हाथ मारता रहा उसके बाद अचानक समय करीब 02.45 बजे(रात्रि) उ0नि0 श्री सत्येन्द्र सिंह का पिस्टल छीन लिया तथा पुलिस पार्टी पर फायर करने लगा जिसमें पुलिस बाल बाल बच गयी अपने व पुलिस पार्टी के आत्म रक्षार्थ प्र0नि0 श्री चन्द्र प्रकाश शुक्ल द्वारा फायर किया गया जिसकी गोली अभियुक्त के पैर में लगी जिसे तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल शाहजहाँपुर भेजा गया । अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्तः-
असरफ पुत्र इस्तयार निवासी फतेहपुर रेती थाना रामचन्द्र मिशन जिला शाहजहाँपुर

आपराधिक इतिहास अभियुक्त-
01. मु0अ0सं0 -172/2024 धारा 394 भादवि थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर
02. मु0अ0स0- धारा 173/2024 धारा 392/411/307 भादवि व धारा 5/25/27 आर्म्स एक्ट थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर
बरामदगी का विवरणः-
अभियुक्त के कब्जे से 29,000 रूपये बरामद हुए ।

अपराध करने का तरीकाः- अभियुक्तगण के द्वारा मोटरसाइकिल व स्कूटी से घूम घूमकर अपना शिकार चिन्हित किया जाता है तथा आने जाने वाले लोगो को रोककर उनके साथ मारपीट करके जो भी रूपये उनके पास होते हैं तमंचे के बल पर लूट लिया जाता है ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम
01. प्र0नि0 श्री चन्द्र प्रकाश शुक्ल थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर
02. उ0नि0 श्री सत्येन्द्र सिंह थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर
03. का0 2549 रवि शर्मा थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर 04. का0 2660 शुभम झा थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर
05. का0 2653 प्रिंस जाखड़ थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *