गांधी-शास्त्री जयंती पर एसपी शाहजहाँपुर ने किया नमन, स्वच्छता प्रहरियों को कंबल देकर किया सम्मानित
टेन न्यूज़ !! ०२ अक्तूबर २०२५ !! रिपोर्ट : डीपी सिंह@डेस्क न्यूज़, लोकेशन : शाहजहांपुर
जनपद शाहजहांपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर रिजर्व पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर में गुरुवार को गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी लाइन के साथ महापुरुषों के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा, सादगी और त्याग के सिद्धांत आज भी समाज में शांति और भाईचारे की स्थापना के लिए प्रेरणादायी हैं। वहीं शास्त्री जी का सादगीपूर्ण जीवन और राष्ट्रहित के प्रति समर्पण सभी के लिए अनुकरणीय है।
एसपी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे महापुरुषों के जीवन मूल्यों को आत्मसात कर ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भाव से दायित्वों का निर्वहन करें।
कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए एसपी शाहजहाँपुर ने रिजर्व पुलिस लाइन में कार्यरत स्वच्छता प्रहरियों को कंबल वितरित कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता प्रहरी समाज में स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं और उनका सम्मान हम सबका कर्तव्य है।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक एवं पुलिस लाइन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर से डीपी सिंह डेस्क रिपोर्ट