शाहजहाँपुर: पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार परेड का निरीक्षण, महिला आरक्षियों की मैराथन दौड़ से मिशन शक्ति को नई दिशा
टेन न्यूज़ !! १० अक्टूबर २०२५ !! रिपोर्ट : डेस्क न्यूज़, लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर में पुलिस लाइन शाहजहाँपुर में साप्ताहिक शुक्रवार परेड अत्यंत अनुशासित और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई। पुलिस अधीक्षक महोदय ने परेड की सलामी ग्रहण की और टुकड़ियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अनुशासन, फिटनेस और जनसेवा की भावना ही पुलिस बल का वास्तविक आधार है।
परेड के उपरांत मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत प्रशिक्षणरत महिला आरक्षियों की मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया गया। हरी झंडी दिखाकर शुरू हुई इस दौड़ का उद्देश्य महिला आरक्षियों में आत्मविश्वास, शारीरिक दक्षता और सामूहिक एकजुटता को बढ़ावा देना था। दौड़ में सभी ने उत्साह और दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दिया। विजेताओं को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ,एसपी ने कहा,”मिशन शक्ति केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि महिलाओं के आत्मसम्मान, आत्मरक्षा और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। आप सभी महिला आरक्षियाँ इस मिशन की सजीव मिसाल हैं।”
कार्यक्रम के बाद पुलिस अधीक्षक ने आईटीसी, मेश और बैरकों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता, भोजन, आवासीय सुविधा, स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन, क्षेत्राधिकारी सदर एवं प्रशिक्षण अधिकारीगण सहित अन्य अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम महिला आरक्षियों के आत्मविश्वास और पुलिस बल में उनकी सहभागिता को बढ़ाते हैं।
अंत में पुलिस अधीक्षक ने महिला आरक्षियों से कहा,”आपका हर कदम नारी शक्ति की पहचान है। मिशन शक्ति की भावना को आत्मसात कर आप समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकती हैं।” टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर से डेस्क रिपोर्ट