कटरा के प्रख्यात श्रीरामलीरा मेले में पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे दुकानदार, मेला कमेटी की लापरवाही से बढ़ी मुश्किलें
टेन न्यूज़ !! २५ सितम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
कटरा नगर का ऐतिहासिक श्रीरामलीला दशहरा मेला पूरे शबाब पर है, लेकिन बाहर से आए दुकानदारों की प्यास बुझाने के लिए पानी की व्यवस्था तक नहीं हो पाई है। तीन नलों में से दो लंबे समय से खराब पड़े हैं, वहीं जो एक नल चालू है, उसमें भी पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा। नतीजतन दूर-दराज़ से आकर मेले की शोभा बढ़ाने वाले दुकानदार पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह लापरवाही मेला कमेटी की कार्यप्रणाली को उजागर करती है। जिस मेले में हजारों लोग रोजाना आते हैं, वहाँ दुकानदारों और आम जनता के लिए पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधा का न होना बेहद शर्मनाक है।
परेशानी के बावजूद दुकानदार मुस्कुराकर ग्राहकों की सेवा कर रहे हैं, लेकिन उनकी कठिनाई किसी से छिपी नहीं है। दुकानदार जावेद, शेर मोहम्मद, सुनील कुमार, अनिल कुमार और मुबारक ने बताया कि अगर समय रहते पानी की उचित व्यवस्था नहीं हुई तो कामकाज प्रभावित होगा और उनकी मेहनत पर पानी फिर जाएगा।
मेले की रौनक बनाए रखने के लिए दिन-रात पसीना बहाने वाले इन दुकानदारों ने साफ शब्दों में कहा है कि जिम्मेदार अधिकारी मौके पर आकर हालात देखें और त्वरित कार्रवाई कर पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। वहीँ मेला इंचार्ज एवं पूर्व चैयरमैन सुरेन्द्र प्रकाश गुप्ता से जानकारी हेतु संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने काल रिसीव नहीं की!