कटरा थाना क्षेत्र के SI विजयपाल सिंह बने नए बिरसिंहपुर पुलिस चौकी प्रभारी
टेन न्यूज़ !! २४ सितम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी बिरसिंहपुर प्रभारी SI बालक राम का सर्किल के ही थाना कटरा में हुआ स्थानांतरण, कटरा थाना क्षेत्र के SI विजयपाल सिंह बने नए बिरसिंहपुर पुलिस चौकी प्रभारी।
स्वागत और विदाई दोनों रस्में एक साथ हुई सम्पन्न,एक तरफ जाने का ग़म,तो दूसरी ओर आने की खुशी के बीच सभी पुलिस कर्मियों ने एक दूसरे को गले मिलकर बेहतर कार्य करने और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
पुलिस चौकी स्टाफ और स्थानीय लोगों ने बेहद नाम आंखों से दी विदाई,क्षेत्र में आपके द्वारा दिया गया सेवाकाल बेहद सराहनीय रहा,जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता,मौजूद लोगो ने कहा आपने क्षेत्र की जनता को परिवार की तरह समझा बुझाकर हमेशा न्याय दिलाने का भरसक प्रयास किया।
तिलहर सर्किल के थाना कटरा से आए उपनिरीक्षक विजयपाल सिंह ने नए पुलिस चौकी बिरसिंहपुर प्रभारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया एवं कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना एवं पीड़ित परेशान प्रत्येक फरियादी को न्याय दिलाना ही मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी,किसी भी दशा में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा