जेल से छूटे सपा नेता आज़म खां, रामपुर पहुंचे 80 गाड़ियों के काफिले संग
टेन न्यूज़ !! २३ सितम्बर २०२५ !! डेस्क न्यूज़@ रामपुर/सीतापुर।
करीब 23 महीने बाद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री मोहम्मद आज़म खां मंगलवार को सीतापुर जेल से रिहा हो गए। जैसे ही वे जेल से बाहर निकले, समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला। सीतापुर जेल के बाहर सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
आजम खां को लेने उनके दोनों बेटे अदीब और पूर्व विधायक अब्दुल्ला पहुंचे। पिता और दोनों बेटे एक ही गाड़ी में सवार होकर निकले। उनके पीछे 70 से 80 गाड़ियों का लंबा काफिला चलता रहा। पूरे रास्ते पर जगह-जगह समर्थकों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया।
रामपुर की सीमा में मिलक से लेकर आज़म खां के आवास तक स्वागत में जनसैलाब उमड़ पड़ा। समर्थक लगातार नारेबाजी करते रहे, जबकि आज़म खां ने सिर्फ हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर रहा।
गौरतलब है कि आज़म खां को बेटे अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के मामले में 18 अक्टूबर 2023 को सजा हुई थी। एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें, उनकी पत्नी डॉ. तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला को सात-सात साल की कैद की सजा सुनाई थी। बाद में पत्नी और बेटे को जमानत मिल चुकी थी। अब लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आज़म खां की भी रिहाई हो गई।
आजम खां की रिहाई से समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश और ऊर्जा देखने को मिल रही है। राजनीतिक गलियारों में भी इसे 2027 विधानसभा चुनाव से पहले सपा के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है।