तिलहर में पेट्रोल पंप पर कर्मचारी से मारपीट कर उत्पात मचाने दरोगा व सिपाही को एसपी ने संज्ञान में लेकर किया लाइन हाजिर
टेन न्यूज़ !! २५ नवम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर तीन दिन पूर्व पेट्रोल पंप से चौपहिया वाहन में तेल डलवाने के बाद रूपये मांगने पर लात घूंसों से पिटाई करने के मामले को एसपी ने संज्ञान में लेते हुए एक दरोगा व सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।
बता दें कि तिलहर जैतीपुर मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप के सेल्समैन रमन सिंह ने कोतवाल राकेश सिंह को दी तहरीर में आरोप लगाया था कि बीती 22 नवंबर की रात साढ़े आठ बजे तिलहर कोतवाली के दरोगा व सिपाही की थी
शिकायत पर पुलिस ने पंप मालिक से वार्ता कर मामले को रफा दफा कराने का प्रयास किया, लेकिन मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एस पी ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए दरोगा व सिपाही को कोतवाली से लाइन हाजिर कर दिया। कोतवाल ने बताया कि दरोगा व सिपाही की एसपी के आदेश के मुताबिक लाइन रवानगी कर दी गई है।