• Sat. Jul 27th, 2024

विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान अप्रैल 2024 का शुभारंभ, जिलाधिकारी ने रैली को  विनोद दीक्षित अस्पताल में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Bytennewsone.com

Apr 2, 2024
17 Views

विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान अप्रैल 2024 का शुभारंभ, जिलाधिकारी ने रैली को  विनोद दीक्षित अस्पताल में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया



टेन न्यूज़ !! 02 अप्रैल २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान अप्रैल 2024 का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल द्वारा संचारी रोग से रोकथाम हेतु बचाव हेतु स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों, सफाई वाहनों की रैली को  विनोद दीक्षित अस्पताल में हरी झंडी दिखाकर किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष संचारी रोग व दस्तक अभियान का प्रथम चरण जनपद में दिनांक 01 अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल 2024 तक चलाया जाना है जिसमें विभिन्न विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुये विभिन्न गतिविधियों जैसे झांडियों की कटाई, नाले-नालियों की सफाई, कीटनाशक दवाओं का छिडकाव, तथ जन-जागरूकता आदि का कार्य करेंगें।
कहा कि समस्त विभागों द्वारा आपसी समन्वय बनाते हुये शासन द्वारा दी गई गाइडलाइन में दिये गये निर्देशों के अनुसार अपने कार्य व दायित्वों का पालन करें। दस्तक अभियान के अन्तर्गत आशा व आंगनवाडी कार्यकत्रियां घर-घर जाकर बुखार के रोगियों, क्षय रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों, कुपोषित आदि बच्चों की जानकारी एकत्रित करेगी।
किसी भी प्रकार के संक्रामक रोग होने पर अविलम्ब प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सामु०/ प्रा०स्वा० केन्द्र एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी में स्थापित कन्ट्रोल रूम के मो0नं0-8394886478/9415481359 पर सूचित करें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहित समस्त चिकित्सक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed