• Tue. Dec 17th, 2024

हुलाश नगला ओवर ब्रिज पर तेज रफ़्तार टैंकर ने बाइक को रौंदा, चालक समेत दो युवतियों की दर्दनाक मौत

Bytennewsone.com

Dec 17, 2024
11 Views

हुलाश नगला ओवर ब्रिज पर तेज रफ़्तार टैंकर ने बाइक को रौंदा, चालक समेत दो युवतियों की दर्दनाक मौत



टेन न्यूज़ !! १७ दिसम्बर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर।


तेज रफ्तार टैंकर ने एक ही बाईक पर सवार एक युवक व दो युवतियों को मारी टक्कर तीनों की मौत हो गई।

मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे शाहजहांपुर से बरेली को ओर जा रहे एक बाईक पर सवार एक युवक व दो युवतियों को हुलासनगरा पुल पर विपरित दिशा से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने कुचल दिया जिससे तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों गम्भीर घायलों को एम्बुलेंस से कटरा सीएचसी भेजा।

जहां डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जानकारी जुटाकर मृतकों के परिजनों को सुचना दी जिससे दोनों युवतियों की शिनाख्त रिना पुत्री बब्बू निवासी सैदूपुर (रसुयिया)थाना फरीदपुर उम्र 18 वर्ष व गुलबहार पुत्री आविद निवासी फर्रकपुर थाना फरीदपुर उम्र 17 वर्ष और युवक साजिद पुत्र शमशुद्दीन निवासी रमपुरा थाना फतेहगंज उम्र 24 वर्ष के रुप में हुई।

जानकारी करने पर पता लगा की दोनों युवतियां आपस में रिश्तेदार है और फतेहगंज अपने बहनोई के यहां रिश्तेदारी में आयी हुई थी और पड़ोस के गांव रमपुरा के रहने वाले साजिद के साथ कहीं गयी थी घर वापस आते हुए यह हादसा हो गया। युवक एवं युवतियों के परिजन इस हादसे की सूचना पाकर स्तब्ध रह गये। पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा पर शव पोस्टमार्टम को भेज दिए।

थाना प्रभारी ओम शंकर शुक्ल ने बताया की हादसे की सूचना मिली है तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया गया है। चालक फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *