जिलाधिकारी शाहजहांपुर की उपस्थिति में ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया से स्प्रे का प्रदर्शन किया
टेन न्यूज़ !! २८ नवम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहाँपुर
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेष एस॰, उपस्थिति मंे प्रगतिषील कृषक वेद प्रकाष, निवासी ग्राम सरथौली विकास खंड कांट के खेत पर इफ्को द्वारा उपलब्ध कराये गये ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया का 01 एकड़ क्षेत्रफल में नैनो डी॰ए॰पी॰ से बीज शोधित आलू फसल में ड्रोन स्प्रे प्रदर्षन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित ग्रामीण को ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया से स्प्रे के लाभो के बारे में बताया तथा अधिक से अधिक नैनो यूरिया एवं नैनो डी॰ए॰पी॰ के उपयोग का आव्ह्न किया गया। उन्होने कहा कि यदि नैनो यूरिया एवं डी॰ए॰पी॰ का अधिक से प्रयागे किया जाये तो उर्वरक पर व्यय होने वाली धनराषि एवं समय की काफी बचत की जा सकती है।
जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेषक को निर्देषित किया कि जनपद में 124 न्याय पंचायतो की एक-एक ग्राम पंचायत में एक कृषक के प्रक्षेत्र पर नैनो यूरिया का ड्रोन स्प्रे प्रदर्षन का आयोजन किया जायें, ड्रोन स्प्रे प्रदर्षन के मध्य सरथौली ग्राम के कृषक काफी अधिक संख्या में उपस्थित रहें साथ ही जिलाधिकारी द्वारा विकास खंड काटं के कुर्रिया कंला ग्राम में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह के मध्य प्रगतिषील कृषको को मसूर, सरसों की मिनीकिट का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रषासन) संजय पाण्डेय, उप कृषि निदेषक एवं जिला कृषि अधिकारी आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।