मीरानपुर कटरा में चाइनीज मांझा के खिलाफ सख्त अभियान, सघन छापेमारी
टेन न्यूज़ ii 14 जनवरी 2026 ii पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा नगर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की बिक्री पर पूर्ण रोक लगाने के उद्देश्य से शनिवार को प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने कस्बे में सघन छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के दौरान पतंग विक्रेताओं की कई दुकानों की जांच की गई, हालांकि कहीं से भी प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद नहीं हुआ।
एसडीएम सदानंद सरोज और तिलहर क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव के नेतृत्व में थाना कटरा प्रभारी अवधेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मुख्य बाजार स्थित घासमंडी पहुंचे।
यहां मौजूद पतंग विक्रेताओं की दुकानों की गहन जांच की गई। दुकानों में रखे मांझे की बारीकी से तलाशी ली गई और दुकानदारों से पूछताछ भी की गई, लेकिन किसी भी दुकान से अवैध चाइनीज मांझा नहीं मिला।
छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि चाइनीज मांझा की बिक्री या भंडारण की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही केवल वैध और सुरक्षित मांझा बेचने के निर्देश दिए गए।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि चाइनीज मांझा की बिक्री या उपयोग की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस या प्रशासन को सूचित करें।
अधिकारियों ने बताया कि चाइनीज मांझा से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे। इस कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में संतोष देखा गया और लोगों ने प्रशासन की पहल की सराहना की।






