• Fri. Nov 22nd, 2024

तिलहर में पुलिस अधिकारियों से विधार्थियों ने पूछे सवाल, पुलिस ने जबाब देकर छात्र-छात्राओं को किया ज्ञान बर्धन

Bytennewsone.com

Nov 8, 2024
20 Views

तिलहर में पुलिस अधिकारियों से विधार्थियों ने पूछे सवाल, पुलिस ने जबाब देकर छात्र-छात्राओं को किया ज्ञान बर्धन



टेन न्यूज।। 08 नवंबर 2024 ।। अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


कोतवाली पुलिस ने छात्र-छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देकर ज्ञान वर्धन किया।

वीडीएम पब्लिक स्कूल के बच्चे पहुंचे थे कोतवाली विजिट पर।
नगर के प्राइवेट स्कूल वीडीएम के छात्र छात्राओं को स्कूल प्रबंधन के सदस्य और अध्यापक मनोज यादव पुलिस की कार्य प्रणाली को नजदीक से देखने और समझने के लिए लेकर पहुंचे थे। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार और इंस्पेक्टर क्राइम देवेंद्र सिंह यादव,महिला दरोगा कल्पना सिंह से जम कर सवाल पूछे जिनका पुलिस अधिकारियों ने जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया।

प्रश्न -सीज़ की गयी गाड़ियों कोई कैसे छूट सकती है।
उत्तर -थाने से चालान कर कोर्ट भेज दिया जाता है।जब्त की गई गाड़ियां नहीं छूट सकती।

प्रश्न -शराब क्यों नहीं बंद हो रही?
उत्तर – सबसे कम कीमत मे तैयार होता है,बड़ी मात्रा मे राजस्व की वसूली होती है।

प्रश्न थाने मे शिकायत कैसे दर्ज कराये।

उत्तर -सबसे पहले जनसुनवाईमे आकर प्रार्थना पत्र देकर मुक़दमा दर्ज कराया जा सकता है।महिला हेल्प डेस्क व दिवस अधिकारी इसलिए ही थाने मे मदद करने के लिए होते है।

प्रश्न -दुर्घटना होने पर सबसे पहले क्या करें पुलिस को सूचना दें या इलाज कराये।

उत्तर -दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद के साथ-साथ पुलिस को सूचना देना जरूरी है।

पुलिस अधिकारियों के जवाबों से छात्र-छात्राएं संतुष्ट नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed