• Thu. Jan 23rd, 2025

बंदन योजना के तहत मंदिरों के हो रहे निर्माण कार्य तथा 15 वें वित्त राज्य आयोग के तहत सड़कों नालियों के निर्माण कार्यों का उपजिलाधिकारी जीत सिंह राय ने पालिका अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा के साथ किया निरीक्षण

Bytennewsone.com

Dec 11, 2024
43 Views

बंदन योजना के तहत मंदिरों के हो रहे निर्माण कार्य तथा 15 वें वित्त राज्य आयोग के तहत सड़कों नालियों के निर्माण कार्यों का उपजिलाधिकारी जीत सिंह राय ने पालिका अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा के साथ किया निरीक्षण



टेन न्यूज़ !! ११ दिसम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


उपजिलाधिकारी जीत सिंह राय ने पालिका अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा के साथ मंगलवार की सुबह नगर में बंदन योजना के तहत मंदिरों के हो रहे निर्माण कार्य तथा 15 वें वित्त राज्य आयोग के तहत सड़कों नालियों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए खामियां पाए जाने पर संबंधित की फटकार लगाते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सुबह करीब 10 बजे उपजिलाधिकारी और पालिका अधिशासी अधिकारी ने 15 में वित्त राज्य आयोग के तहत हो रहे निर्माण कार्य के तहत निजामगंज से ईदगाह रोड पर हो रहे सड़क निर्माण के दौरान उपजिलाधिकारी ने दो कच्ची कोठारी के अवैध निर्माण को हटाने और तत्काल सड़क निर्माण पूरा किए जाने के निर्देश दिए।

मुस्तफाबाद में इंटरलॉकिंग मार्ग का निरीक्षण करते हुए सड़क पर जल निगम के द्वारा खोदे गए गड्ढे के बंद न किए जाने पर नाराजगी जताते हुए तत्काल जल निगम से गड्ढे को बंद कराने और नितगंजा में नाली मरम्मत और इंटरलॉकिंग निर्माण में खामियां पाए जाने पर तत्काल व्यवस्था में सुधार लाने की निर्देश दिए।

बंदन योजना के तहत दोदराजपुर और मुस्तफाबाद में हो रहे मंदिरों के निर्माण कार्य को देखते हुए व निर्माण कार्य पूरा को बेहतर ढंग से किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान विरियागंज में सड़क फुटपाथ पर कब्जा किए जाने पर चार लोगों का चालान काटकर चार हजार रुपए वसूल किया गया।

उपजिलाधिकारी ने कहा कि सड़कों पर अतिक्रमण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की वह अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें अन्यथा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed