53 Views
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने दिवंगत आरक्षी लवी खारी के परिवारीजनों का चेक दिया
टेन न्यूज़ !! 05 अप्रैल २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद द्वारा दिवंगत आरक्षी लवी खारी के परिवारीजनों ₹ 28,20,114 का चेक दिया गया ।
आज दिनांक 05.04.2024 को पुलिस कार्यालय कन्नौज पर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद द्वारा वर्ष 2019 बैच के आरक्षी लवी खारी जिनकी असामयिक मृत्यु दिनांक 21.11.2023 को हो गई थी, उनके परिवारीजनों को जनपद कन्नौज में तैनात पुलिस कर्मियो द्वारा अपनी सैलरी से अंशदान कर सहायता राशि ₹ 28,20,114 का चेक प्रदान किया गया।
उक्त अवसर पर दिवांगत आरक्षी की मां श्रीमती गीता देवी ,पिता श्री हरिश्चंद्र व पत्नी श्रीमती नीशु मौजूद रहे।