58 Views
पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद ने चुनावी प्रक्रिया में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया
टेन न्यूज़ !! १३ सितम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद द्वारा शुक्रवार की परेड के दौरान लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल रूप से संपन्न कराने के लिए चुनावी प्रक्रिया में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने उनके कर्तव्यनिष्ठा, तत्परता और उत्कृष्ट कार्यशैली की सराहना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आपकी मेहनत, निष्ठा और टीम वर्क ने चुनाव की प्रक्रिया को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इस प्रकार की उपलब्धियां भविष्य में भी हमें प्रेरित करती रहेंगी। इस अवसर पर, क्षेत्राधिकारी तिर्वा, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु कपूर कुमार, प्रतिसार निरीक्षक कन्नौज एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।