स्वच्छ भारत मिशन की खुली पोल: तिलहर नगर पालिका का इज्जत घर बना बदहाली की मिसाल

टेन न्यूज़ !! १२ जनवरी २०२६ !! अमुक सक्सेना, तिलहर (शाहजहांपुर)।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता के बड़े-बड़े दावे करने वाली तिलहर नगर पालिका एक बार फिर अपने ही कारनामों से शर्मसार होती नजर आ रही है। ब्लॉक रोड स्थित सार्वजनिक शौचालय (इज्जत घर) की हालत कई महीनों से बदतर बनी हुई है, लेकिन जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त इज्जत घर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है, बदबू के कारण वहां खड़ा होना तक मुश्किल हो गया है। शौचालय में न नियमित सफाई हो रही है और न ही पानी व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। ऐसे में स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
नगरवासियों का कहना है कि ब्लॉक रोड जैसे व्यस्त क्षेत्र में स्थित इज्जत घर की यह स्थिति नगर पालिका की लापरवाही को साफ दर्शाती है। कई बार शिकायत के बावजूद न तो सफाई कराई गई और न ही किसी जिम्मेदार अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।
आरोप यह भी लगाए जा रहे हैं कि कागजों में नियमित सफाई और रखरखाव दिखाकर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो यह इज्जत घर बीमारी फैलाने का केंद्र बन सकता है।
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और नगर पालिका अधिकारियों से मांग की है कि तत्काल सफाई कराई जाए, नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए और लापरवाह कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि स्वच्छ भारत मिशन की साख बचाई जा सके।






