महिलाओं के कल्याण को चलाई जा रही योजनाओं का उठाए लाभ: जिला प्रोबेशन अधिकारी
टेन न्यूज़ !! १५ मार्च २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़@शाहजहांपुर
जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा के निर्देशानुसर विकासखंड तिलहर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ बैठक की गई।
जिसमें प्रभारी जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अमृता दीक्षित द्वारा महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ जैसे कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बाल सेवा योजना, वृद्धा पेंशन योजना दिव्यांग पेंशन योजना प्रधानमंत्री सामूहिक विवाह योजना, वन स्टाप सेंटर, आदि की जानकारी दी गई साथ ही टोल फ्री नंबर 1098, 181, 112 108, आदि टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग से काउंसलर नंदिनी सक्सेना ने कहा कि आज हर जगह महिलाएं सशक्त हो रही है। उन्होंने सर्वाइकल कैंसर, तंबाकू सेवन से होने वाले रोगों से बचाव व मानसिक बीमारी पर प्रकाश डाला। ध्रुमपान न करने की अपील की।कार्यक्रम में सैयद अली, राहुल स्वयं सहायता समूह से मीनाक्षी ,रीता आदि मौजूद रहे।