रायबरेली में दबंगों का आतंक — घर में घुसकर युवती और परिवार पर हमला, दी जान से मारने की धमकी
घटना के बाद पूरे गांव में फैली दहशत, पुलिस ने जांच शुरू की
टेन न्यूज़ !! २९ अक्टूबर २०२५ !! रिपोर्ट : वसीम खान, ब्यूरो, लोकेशन : रायबरेली
जनपद रायबरेली के ग्राम केलीली, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में बीती शाम दबंगों द्वारा एक परिवार पर किए गए हमले से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आरोप है कि कुछ दबंग पड़ोसियों ने 26 अक्टूबर की शाम करीब सात बजे एक परिवार के घर में घुसकर लाठी-डंडों से जमकर उत्पात मचाया और विरोध करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता शीबा पुत्री मोहम्मद उसमान हसन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपी घर में जबरन घुस आए और उसके साथ-साथ उसकी मां और भाभी पर भी बर्बरता से हमला किया। इस दौरान शीबा का पैर टूट गया, जबकि अन्य परिजनों को गंभीर चोटें आईं। शोर-शराबा सुनकर जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो हमलावर धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और पीड़ित परिवार ने कोतवाली नगर थाने में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि दबंग आए दिन परिवार को परेशान करते रहते हैं और धमकियाँ देकर दहशत फैलाते हैं। घटना के बाद से पीड़ित परिवार भयभीत है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे दबंगों पर कड़ी कार्रवाई कर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सख्ती से बहाल किया जाए। टेन न्यूज़ के लिए रायबरेली से वसीम खान की रिपोर्ट







