मीरानपुर कटरा में रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से पहले बनेगा वैकल्पिक मार्ग, प्रशासन ने दिया भरोसा
टेन न्यूज़ ii 08 जनवरी 2026 ii पप्पू अंसारी,
मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)।
शाहजहांपुर जनपद के मीरानपुर कटरा स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 341 को बंद किए जाने की तैयारी के बीच क्षेत्रवासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मांग पर प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि वैकल्पिक मार्ग को पूरी तरह आवागमन योग्य बनाए बिना रेलवे फाटक बंद नहीं किया जाएगा।
इसी क्रम में उपजिलाधिकारी तिलहर के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रतिनिधिमंडल के साथ कसरक से हुलास नगला जाने वाले प्रस्तावित वैकल्पिक मार्ग का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रेलवे विभाग एवं सेतु निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे।
निरीक्षण में वैकल्पिक मार्ग की खराब स्थिति सामने आई। सड़क कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त पाई गई और बड़े-बड़े गड्ढों के कारण आवागमन में गंभीर परेशानी की आशंका जताई गई। इस पर किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने सड़क की शीघ्र मरम्मत की मांग उठाई। एसडीएम तिलहर ने स्वयं मौके पर पहुंचकर सड़क का जायजा लिया और कसरक मोड़ पर क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत के लिए सेतु निगम को आवश्यक निर्देश दिए।
एसडीएम तिलहर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जब तक वैकल्पिक मार्ग पूरी तरह सुरक्षित, दुरुस्त और सुचारु नहीं हो जाता, तब तक रेलवे फाटक बंद करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
भारतीय किसान यूनियन युवा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष आदित्य सिंह लोधी ने कहा कि संगठन की प्राथमिकता क्षेत्र के आम नागरिकों की सुविधा है। उन्होंने चिंता जताई कि यदि बिना वैकल्पिक व्यवस्था के रेलवे फाटक बंद किया गया तो मीरानपुर कटरा और आसपास के क्षेत्रों के लाखों लोगों को तिलहर की ओर आने-जाने में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए समय रहते सड़क और पुलिया का दुरुस्त होना अत्यंत आवश्यक है।






