बहन से राखी बंधवाकर बाइक से ससुराल जा रहे युवक की बाइक सामने से तेज गति से आ रही बाइक से टकराई, दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
टेन न्यूज़ !! २१ अगस्त २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
बहन से राखी बंधवाकर बाइक से ससुराल जा रहे युवक की बाइक सामने तेज गति से आ रही बाइक से टकरा गई। दुर्घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।लोगों ने डायल 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से घायलों को तत्काल उपचार के लिए सीएचसी मैं भर्ती कराया। यहां डॉक्टर ने बाइक सवार एक युवक मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से दूसरे युवक को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया! जहां मंगलवार सुबह को युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर मृतक युवक ने के शव को पीएम के लिए भेजा।
थाना कटरा क्षेत्र के गांव जिकरीपुर निवासी 35 वर्षीय लेखराज पुत्र रामेश्वर सोमवार को सुबह अपनी पत्नी बबली और 5 साल के बेटे नितिन को बाइक से लेकर ससुराल बिरसिंहपुर गया था। पत्नी को ससुराल में छोड़ने के बाद वह अपने गांव जिकरीपुर बहन बंदना से राखी बंधवाने घर आया था। लेखराज के पिता रामेश्वर ने बताया कि शाम लगभग 5: 30 बजे वह घर से अकेला बाइक लेकर अपनी ससुराल बिरसिंहपुर जा रहा था। इसी दौरान शाम लगभग 6:00 बजे तिलहर निगोही मार्ग पर गांव भटपुरा मोड़ पर सामने तेज गति से आ रही बाइक से लेखराज की बाइक टकरा गई। जोरदार टक्कर में दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना स्थल के समीप जन सेवा केंद्र के स्वामी गुड्डू तत्काल दोनों को एक प्राइवेट वाहन से तिलहर सीएचसी लाए। ग्राम प्रधान प्रियांशु रजत भी सीएचसी पहुंच गए। यहां डॉक्टर ने लेखराज को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल दूसरा बाइक सवार थाना मदनापुर के गांव सिमरा खेड़ा निवासी 25 वर्षीय राजवीर पुत्र धर्मपाल को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वहीं मंगलवार को सुबह घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया! सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया।
मृतक लेखराज अपने छोटे भाई देशराज के साथ रुद्रपुर में एक मजदूरी करता था और 15 अगस्त को रक्षाबंधन त्योहार को लेकर घर आया था। लेखराज की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक अपने पीछे पत्नी बबली और 5 साल के पुत्र नितिन को रोता विलखता छोड़ गया है। मंगलवार को सुबह खबर मिलते ही मृतक राजवीर के परिजनों में कोहराम मच गया