109 Views
पीड़ित की भूमि पर दबंगों ने किया अवैध कब्जा, थाना दातागंज में तहरीर देकर की शिकायत
टेन न्यूज़ !! २४ मार्च २०२४ !! राकेश सिंह/रामवीर, बरेली
पीड़ित व्यक्ति बाबू सिंह ग्राम कुशक थाना कटरा जिला शाहजहांपुर का रहने वाला है! पीड़ित व्यक्ति बाबू सिंह ने बताया कि उसकी ननिहाल दाढ़ी सलेमपुर में कुछ भूमि उसके नाम पर है जिस पर दबंग लोग कृष्ण पाल नन्हे राम गुलाम जबरन ही बुनियाद खोदकर कब्जा करना चाहते हैं
पीड़ित बाबू सिंह ने जब इसका विरोध किया तब उक्त दबंग लोगों ने ऐलानियां धमकी देते हुए कहा कि तुझे जोकर मिले सो कर ले जाकर पीड़ित व्यक्ति मजबूर होकर थाना दातागंज पुलिस को तहरीर देकर कर शिकायत की पुलिस प्रशासन ने पीड़ित को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया