बारात से लौट रही कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटी, एक की मौत, चार अन्य गंभीर रूप से घायल
टेन न्यूज़ !! ०७ मार्च २०२५ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
रायबरेली में बारात से लौट रही कार अनियंत्रित होकर कई लोगों को टक्कर मारने के बाद हाईवे पर पलट गई है। कार पर सवार एक की मौके ही मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
घायलों को सीएचसी सलोन भेजा गया हैं।मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र में दरसवां के पास का है। जहां तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर स्कूल के गेट में जा टकराई। बताया जा रहा है कि सनई से लोग बरात करके वापस अपने घर के लिए जा रहे थे। तभी अचानक बोलोरो अनियंत्रित होकर स्कूल के गेट से जा टकराई। दुर्घटना में ऊंचाहार निवासी 16 वर्षीय की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं घायलो में दो उसरैना व दो ऊंचाहार के रहने वाले है। घायलों में 13 वर्षीय शिवा, 12 वर्षीय अरुण, जिसमें शिवा उम्र लगभग 13 19 वर्षीय सतीश शामिल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है वहीं घायलों की स्थिती गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है।