थाना ठठिया क्षेत्रांतर्गत मिले शव के प्रकरण का खुलासा, थाना कन्नौज पुलिस द्वारा हत्या करने वाले 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! २२ जून २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज संसार सिंह के कुशल निर्देशन मे, क्षेत्राधिकारी नगर कन्नौज कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कन्नौज जय प्रकाश शर्मा के नेतृत्व मे कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा थाना कोतवाली कन्नौज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 505/2024 धारा 302/201 IPC का कोतवाली पुलिस द्वारा सफल अनावरण करते हुये वांछित अभियुक्तगण
1. अमर सिंह उर्फ झब्बू पुत्र महेन्द्र, 2.अर्जुन पुत्र अमर सिंह उर्फ झब्बू नि0गण ग्राम वंशरामऊ थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज को दिनांक 20.06.2024 समय 20:50 बजे वंशरामऊ चौराहा ठठिया रोड व अभियुक्ता शिवानी पुत्री जवाहर लाल नि0 ग्राम वंशरामऊ थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज को दिनाँक 21.06.24 को सुबह समय 06:15 बजे सढियापुर मोड़ ठठिया रोड थाना व जिला कन्नौज के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
संक्षिप्त विवरण:-
रामदुलारे जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र कन्नौज में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत था। दिनाँक 09.06.2024(रविवार) को राम दुलारे द्वारा जरिये दूरभाष घर अतिआवश्यक कार्य होने के कारण घर जाने की अनुमति मांगी थी। परन्तु कोई लिखित प्रा0 पत्र नहीं दिया गया था। दिनाँक 10.06.2024 को राम दुलारे की पुत्री द्वारा कार्यालय पर जरिये दूरभाष रामदुलारे के घर नहीं पहुचने की सूचना दी गयी। कार्यालय कर्मियों द्वारा तलाशने का प्रयास किया गया नही मिलने पर दिनाँक 11.06.2024 को राम दुलारे की गुमशुदगी धनन्जय सिंह (उपायुक्त जिला उद्योग प्रोत्साहन विकास केंद्र कन्नौज) द्वारा थाना कोतवाली कन्नौज पर दर्ज करायी गयी।
गुमशुदगी की जांच के क्रम में प्रकाश में आया कि राम दुलारे की हत्या अमर सिंह उर्फ झब्बू पुत्र महेंद्र सिंह व तीन अन्य साथियों द्वारा की गयी। अभियुक्त अमर सिंह उर्फ झब्बू ने मृतक रामदुलारे से 1,35,000/- रुपये जमीन गिरवी रख कर लिए थे। मृतक अपने पैसे का तकादा करता था। घटना दिनांक 09.06.24 को रामदुलारे पैसे मांगने गया था। जिसमे इनके बीच विवाद हो गया।
अभियुक्तगण द्वारा रामदुलारे की हत्या कर शव को बोरे में भरकर खैरनगर थाना क्षेत्र ठठिया नहर में फेंक दिया। दिनाँक 11.06.2024 को एक अज्ञात व्यक्ति का शव थाना ठठिया क्षेत्रांगर्गत नहर में मिला था। अज्ञात शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही थाना ठठिया पुलिस द्वारा कराया गया था। उक्त शव की शिनाख्त मृतक की पत्नी व बेटे द्वारा कपड़ों व फोटो से रामदुलारे पुत्र स्व0 मोतीलाल निवासी तेलियरगंज नयागंज थाना शिवकुटी जिला प्रयागराज के रूप में की गई।
तहरीर के आधार पर थाना कन्नौज पर मु0अ0सं0- 505/2024 धारा -302/201 भादवि बनाम अभियुक्तगण अमर सिंह उर्फ झब्बू आदि 04 नफर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण 01.अमर सिंह उर्फ झब्बू उम्र करीब 39 वर्ष पुत्र महेंद्र सिंह 02.अर्जुन उम्र करीब 18 वर्ष पुत्र अमरसिंह उर्फ झब्बू 03.शिवानी उम्र करीब 22 वर्ष पुत्री जवाहर लाल निवासीगण वंशरामऊ थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त अमर सिंह उर्फ झब्बू की निशादेही पर घटनास्थल से मृतक का एक कलम बरामद किया गया ।
पूछताछ का विवरण:-
अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि अमरसिंह उर्फ झब्बू ने मृतक रामदुलारे से 1,35,000/- रुपये जमीन गिरवी रख कर लिए थे। मृतक अपने पैसे का तकादा करता था। दिनांक 09.06.24 को रामदुलारे पैसे मांगने अमरसिंह उर्फ झब्बू के घर गया था । अभियुक्तगण द्वारा मृतक को अपने खेत के पास ट्यूबवेल पर बुलाया। जहाँ इनके बीच विवाद हो गया । रुपए ना देने के उद्देश्य से अभियुक्तगण द्वारा मक्का के खेत में रामदुलारे को उसके ही गमछे से गला घोंट कर हत्या कर दी व शव को मय गमछा बोरे में भरकर अपने ही ऑटो से खैरनगर थाना क्षेत्र ठठिया नहर में फेंकना बताया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :-
1.अभियुक्त अमर सिंह उर्फ झब्बू पुत्र महेन्द्र नि0ग्राम वंशरामऊ थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज उम्र 38 वर्ष
2. अभि0 अर्जुन पुत्र अमर सिंह उर्फ झब्बू नि0गण ग्राम वंशरामऊ थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज उम्र 20 वर्ष
3. अभियुक्ता शिवानी पुत्री जवाहर लाल नि0 ग्राम वंशरामऊ थाना कोतवाली कन्नौज जन…