राज्य मंत्री असीम अरूण की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर कन्नौज में सम्पन्न  हुआ कटरा नगर मोहल्ला मुशर्रफ़ खान पुलिया के पास झूलते बिजली के तार दे रहे मौत को दावत, विभाग बेखबर कटरा बाजार आई युवती प्रेमी संग हुई फुर्र, परिजनों ने जताई चिंता, पुलिस तलाश में जुटी UTTAR PRADESH: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में गड्ढे में डूबने से हुए हादसे का लिया संज्ञान, संवेदना व्यक्त की, हरसंभव कार्रवाई के निर्देश दिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को दो दिवसीय महत्वपूर्ण यात्रा पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे
---Advertisement---

मुख्यमंत्री द्वारा लोक भवन स्थित सभागार में एजुकेशन ब्राडकास्टिंग स्टूडियों एवं 7409 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना व निपुण प्लस एप् का बटन दबाकर शुभारम्भ किया

By tennewsone.com

Published on:

39 Views

मुख्यमंत्री द्वारा लोक भवन स्थित सभागार में एजुकेशन ब्राडकास्टिंग स्टूडियों एवं 7409 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना व निपुण प्लस एप् का बटन दबाकर शुभारम्भ किया



टेन न्यूज़ !! २७ मई २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


मुख्यमंत्री द्वारा लोक भवन स्थित सभागार में एजुकेशन ब्राडकास्टिंग स्टूडियों एवं 7409 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना व 5258 विद्यालयों में आई0सी0टी0 लैब की स्थापना और 503 पीएम  विद्यालयों में डिजिटल लाईब्रेरी की स्थापना के साथ ही कक्षा 3-12 के छात्र/छात्राओं के स्पॉट एसेसमेण्ट हेतु निपुण प्लस एप् का बटन दबाकर शुभारम्भ किया गया
इसी कड़ी में  मुख्यमंत्रीद्वारा डीबीटी के माध्यम से शैक्षिक सत्र 2025-26 में छात्र/छात्राओं को ड्रेस, जूता, मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी एवं स्कूल बैग आदि के लिये धनराशि का हस्तान्तरण एवं प्रदेश के 51667 प्रधानाध्यापको को टैबलेट्स वितरण व डी0एल0एड0 प्रशिक्षुओं के माध्यम से माह दिसम्बर 2024 एवं फरवरी 2025 में कराये गये निपुण आकलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खण्ड शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया गया
इसी प्रकारमुख्यमंत्री  द्वारा 38 मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालयों एंव 66 अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालयों का शिलान्यास एवं 139 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के नवनिर्मित भवनों/अतिरिक्त डारमेट्री का   लोका  पढ़ तथा
एस0सी0ई0आर0टी0 द्वारा तैयार की गई “सारथी“ एवं “अनुरूपण“ पुस्तक का विमोचन किया गया, जिसका सजीव प्रसारण विकास भवन के हर्षवर्धन सभागार में   प्रभारी मंत्री, कन्नौज/राज्यमंत्री, उच्च शिक्षा विभाग, उ0प्र0,  रजनी तिवारी की उपस्थिति में देखा व सुना गया
इस अवसर पर 10 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों/शिक्षको को टैबलेट वितरित किया गया, एवं नवीन नामांकन में सर्वाधिक वृद्वि करने वाले 18 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों/शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से मा0 मंत्री, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक आदि को पौधा भेंट किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र की बालिकाओं द्वारा हस्तनिर्मित आभार पत्र भेंट कर अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया
आयोजित कार्यक्रम में मंत्री जी ने कहा कि अच्छी सोच और दृढ़ संकल्प पर सब निर्भर हैंहमारा प्रयास हो कि प्रत्येक विद्यालय में शिक्षक और छात्र की उपस्थिति शत-प्रतिशत होनी चाहिए
जब सब लोग शिक्षित होगें, तभी प्रदेश आगे बढ़ेगा। मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप नीतियों और नवाचार से विद्यालयों की स्थिति बदली हैं
सरकार डीबीटी के माध्यम से बच्चों को बैग, जूता, मोजा, स्वेटर एवं कापी किताबे खरीदने के लिये धनराशि दे रही हैं। कहा कि अब सरकारी विद्यालय के बच्चे किसी कान्वेंट विद्यालय के बच्चों से कम नहीं हैं। बच्चों को बेहतर बनाये जाने हेतु शिक्षकों की बड़ी जिम्मेदारी होती हैं
विद्यालयों को और अधिक बेहतर करने का कार्य किया जाये। कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को किस तरह से आगे बढ़ाया जा रहा हैं, जिसका परिवर्तन बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा में देखने को मिला रहा हैं। स्कूल चलो अभियान, आपरेशन कायाकल्प, अलंकार, अभ्युदय से बच्चे अच्छी शिक्षा लेकर, उनका सर्वांगीण विकास हो रहा हैं। कहा कि माता-पिता को विश्वास हैं, कि यदि हम बच्चों को स्कूल भेजेगें, तो उनका भविष्य सुनहरा होगा। इसके पश्चात मा0 मंत्री जी द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विकास भवन परिसर में बनायी गयी रंगोली का अवलोकन एवं प्रशंसा की गयी
जिलाधिकारी  आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कहा किमुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को ध्यानपूर्वक देखा व सुना गया शिक्षा के क्षेत्र में अमूल-चूर परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। सरकार हम लोगों के साथ खड़ी हैं, हम लोगों का कर्तव्य हैं कि राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें
तिर्वा विधायक  कैलाश राजपूत, पुलिस अधीक्षक  विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी  रामकृपाल चौधरी, पार्टी जिलाध्यक्ष  वीर सिंह भदौरिया, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, परियोजना निदेशक डीआरडीए रामऔतार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार सहित संबंधित अधिकारी एंव शिक्षक उपस्थित रहे

मुख्यमंत्री द्वारा लोक भवन स्थित सभागार में एजुकेशन ब्राडकास्टिंग स्टूडियों एवं 7409 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना व निपुण प्लस एप् का बटन दबाकर शुभारम्भ किया

Published On:
---Advertisement---
39 Views

मुख्यमंत्री द्वारा लोक भवन स्थित सभागार में एजुकेशन ब्राडकास्टिंग स्टूडियों एवं 7409 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना व निपुण प्लस एप् का बटन दबाकर शुभारम्भ किया



टेन न्यूज़ !! २७ मई २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


मुख्यमंत्री द्वारा लोक भवन स्थित सभागार में एजुकेशन ब्राडकास्टिंग स्टूडियों एवं 7409 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना व 5258 विद्यालयों में आई0सी0टी0 लैब की स्थापना और 503 पीएम  विद्यालयों में डिजिटल लाईब्रेरी की स्थापना के साथ ही कक्षा 3-12 के छात्र/छात्राओं के स्पॉट एसेसमेण्ट हेतु निपुण प्लस एप् का बटन दबाकर शुभारम्भ किया गया
इसी कड़ी में  मुख्यमंत्रीद्वारा डीबीटी के माध्यम से शैक्षिक सत्र 2025-26 में छात्र/छात्राओं को ड्रेस, जूता, मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी एवं स्कूल बैग आदि के लिये धनराशि का हस्तान्तरण एवं प्रदेश के 51667 प्रधानाध्यापको को टैबलेट्स वितरण व डी0एल0एड0 प्रशिक्षुओं के माध्यम से माह दिसम्बर 2024 एवं फरवरी 2025 में कराये गये निपुण आकलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खण्ड शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया गया
इसी प्रकारमुख्यमंत्री  द्वारा 38 मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालयों एंव 66 अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालयों का शिलान्यास एवं 139 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के नवनिर्मित भवनों/अतिरिक्त डारमेट्री का   लोका  पढ़ तथा
एस0सी0ई0आर0टी0 द्वारा तैयार की गई “सारथी“ एवं “अनुरूपण“ पुस्तक का विमोचन किया गया, जिसका सजीव प्रसारण विकास भवन के हर्षवर्धन सभागार में   प्रभारी मंत्री, कन्नौज/राज्यमंत्री, उच्च शिक्षा विभाग, उ0प्र0,  रजनी तिवारी की उपस्थिति में देखा व सुना गया
इस अवसर पर 10 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों/शिक्षको को टैबलेट वितरित किया गया, एवं नवीन नामांकन में सर्वाधिक वृद्वि करने वाले 18 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों/शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से मा0 मंत्री, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक आदि को पौधा भेंट किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र की बालिकाओं द्वारा हस्तनिर्मित आभार पत्र भेंट कर अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया
आयोजित कार्यक्रम में मंत्री जी ने कहा कि अच्छी सोच और दृढ़ संकल्प पर सब निर्भर हैंहमारा प्रयास हो कि प्रत्येक विद्यालय में शिक्षक और छात्र की उपस्थिति शत-प्रतिशत होनी चाहिए
जब सब लोग शिक्षित होगें, तभी प्रदेश आगे बढ़ेगा। मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप नीतियों और नवाचार से विद्यालयों की स्थिति बदली हैं
सरकार डीबीटी के माध्यम से बच्चों को बैग, जूता, मोजा, स्वेटर एवं कापी किताबे खरीदने के लिये धनराशि दे रही हैं। कहा कि अब सरकारी विद्यालय के बच्चे किसी कान्वेंट विद्यालय के बच्चों से कम नहीं हैं। बच्चों को बेहतर बनाये जाने हेतु शिक्षकों की बड़ी जिम्मेदारी होती हैं
विद्यालयों को और अधिक बेहतर करने का कार्य किया जाये। कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को किस तरह से आगे बढ़ाया जा रहा हैं, जिसका परिवर्तन बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा में देखने को मिला रहा हैं। स्कूल चलो अभियान, आपरेशन कायाकल्प, अलंकार, अभ्युदय से बच्चे अच्छी शिक्षा लेकर, उनका सर्वांगीण विकास हो रहा हैं। कहा कि माता-पिता को विश्वास हैं, कि यदि हम बच्चों को स्कूल भेजेगें, तो उनका भविष्य सुनहरा होगा। इसके पश्चात मा0 मंत्री जी द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विकास भवन परिसर में बनायी गयी रंगोली का अवलोकन एवं प्रशंसा की गयी
जिलाधिकारी  आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कहा किमुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को ध्यानपूर्वक देखा व सुना गया शिक्षा के क्षेत्र में अमूल-चूर परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। सरकार हम लोगों के साथ खड़ी हैं, हम लोगों का कर्तव्य हैं कि राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें
तिर्वा विधायक  कैलाश राजपूत, पुलिस अधीक्षक  विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी  रामकृपाल चौधरी, पार्टी जिलाध्यक्ष  वीर सिंह भदौरिया, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, परियोजना निदेशक डीआरडीए रामऔतार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार सहित संबंधित अधिकारी एंव शिक्षक उपस्थित रहे

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment