69 Views
श्री कस्तूरी लाल इंटर कॉलेज ऋषि देव विद्यालय के बच्चों ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस का पर्व
टेन न्यूज़ !! १५ अगस्त २०२४ !! राकेश कुमार@रामवीर, फरीदपुर बरेली
जनपद बरेली के अंतर्गत थाना पूरी फतेहगंज तहसील फरीदपुर जिला बरेली स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सभी देशवासियों के लिए आपको बताते चलें जनपद बरेली के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस की रेलिया एवं झंडा फहराकर के मिठाइयों के साथ सम्मान किया
सभी विद्यार्थियों ने अनेक तारिकाओं के भाषण एवं झांकियां निकल गई जगह-जगह पर जय हिंद की जानकारी भारत माता की जय जयकार करते हुए गलियों में गूंज रहे हैं श्री कस्तूरी लाल इंटर कॉलेज ऋषि देव विद्यालय सभी बच्चों ने मिलकर झंडे को लहराया सुंदर-सुंदर झाइयां और गीत गण किए गए ग्राम तिसुआ फतेहगंज पूर्वी फरीदपुर बरेली