सर्प के काटने से मजदूर की हालत हुई गम्भीर, सीएचसी के डॉक्टर ने कड़ी मेहनत कर ठीक किया
टेन न्यूज।। 30 जून 2025 ।। पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहाँपुर
बीती रात मीरानपुर कटरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक मजदूर को सांप काट लेने के बाद लाया गया। मरीज की हालत गंभीर थी, लेकिन समय रहते मौजूद चिकित्सक अधिकारी डॉ. फैज़ान की सूझबूझ और त्वरित उपचार से युवक की जान बच गई।
सोमवार देर रात करीब 2:10 बजे मीरानपुर कटरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में संदिग्ध सर्पदंश का एक मामला सामने आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार राज्य के सिवान जिले के थाना पिपरोरी अंतर्गत आम-परसोनी वैद निवासी 35 वर्षीय गोविन्द पंडित, कसरक गांव के पास निर्माणाधीन सीमेन्ट फैक्ट्री में काम करता है खाना खाने के बाद आराम कर रहे थे। उसी दौरान उनकी पीठ के बाईं ओर किसी जहरीले कीड़े या संभवतः सांप ने काट लिया।
कुछ समय बाद गोविन्द को तेज पीड़ा और बेचैनी महसूस हुई, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें तुरंत मीरानपुर कटरा सीएचसी पहुंचाया। मौके पर मौजूद डॉक्टर फैज़ान और उनकी टीम ने बिना समय गंवाए आवश्यक प्राथमिक उपचार शुरू किया। समय से मिला इलाज मरीज के लिए जीवनरक्षक सिद्ध हुआ।
चिकित्सकों के अनुसार, मरीज की स्थिति अब पूरी तरह स्थिर है और खतरे से बाहर बताया जा रहा है। अस्पताल की तत्परता और कुशलता की प्रशंसा करते हुए परिजनों व फैक्ट्री कर्मचारियों ने चिकित्सा टीम का आभार प्रकट किया है।