जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पर खराब श्रेणी सी,डी,ई वाले विभागो को कार्यों में प्रगति लाकर बेहतर परफॉर्मेंस प्रदर्शित करने के दिए निर्देश
टेन न्यूज़ !! १९ सितम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में नगर निगम के कर निर्धारण अधिकारी के अनुपस्थित होने तथा आईजी स्टाम्प कार्य की प्रगति खराब होने पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की कोई भी आवेदन लंबित न रहे समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण किया जाए।
जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली में निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष वसूली पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की ग्रेडिंग खराब है वह इस माह में पूर्ण कर ले और जिन विभागों की ग्रेडिंग अच्छी है वह बनी रहे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश कि ग्रेडिंग एक्चुअल होनी चाहिए। ग्रेडिंग में गिरावट आने पर संबंधित विभागीय अधिकारी के प्रति कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट में खराब श्रेणी -सी,डी एवं ई वाले इंडिकेटर में रहने वाले विभाग व कार्यों पर विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि कार्यों/योजनाओं में गुणात्मक प्रगति लाते हुए बेहतर परफॉर्मेंस प्रदर्शित करें। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि कार्यों में शिथिलता व लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य अच्छी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान कार्यदयी संस्थाओं द्वारा नई सड़कों का निर्माण एवं सड़कों के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण का कार्य, ओ0डी0आर0/एम0डी0आर0/राजमार्गों के अनुरक्षण की स्थिति सहित सेतुओं का निर्माण सहित समस्त निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था एवं विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ0 सुरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।