सभासद द्वारा नगर पालिका परिषद में अशोभनीय व्यवहार करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में अधिशासी अधिकारी ने पुलिस को दी तहरीर
टेन न्यूज़ !! ०७ फरवरी २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
नगर पालिका परिषद में नगर पालिका सभासद के द्वारा अशोभनीय व्यवहार करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए अधिशासी अधिकारी की तरफ से कोतवाली प्रभारी को कार्यवाही के लिए तहरीर दी गई। सभासद ने आरोप निराधार बताए।
बुधवार को नगर पालिका परिषद में अंदर खाने चल रही टकराव की उन खबरों को पुरजोर तरीके से हवा मिल गई जब अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा की तरफ से कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार को तहरीर देकर नगर पालिका सभासद पर दफ्तर में आकर अशोभनीय व्यवहार करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की गई।
सभासद ने अपना पक्ष रखते हुए सभी आरोप निराधार बताएं है।इस दौरान अधिशासी अधिकारी के साथ नगर पालिका के तमाम अधिकारी और कर्मचारी भी कोतवाली अपना विरोध जताने के लिए पहुंचे