राज्य मंत्री असीम अरूण की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर कन्नौज में सम्पन्न  हुआ कटरा नगर मोहल्ला मुशर्रफ़ खान पुलिया के पास झूलते बिजली के तार दे रहे मौत को दावत, विभाग बेखबर कटरा बाजार आई युवती प्रेमी संग हुई फुर्र, परिजनों ने जताई चिंता, पुलिस तलाश में जुटी UTTAR PRADESH: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में गड्ढे में डूबने से हुए हादसे का लिया संज्ञान, संवेदना व्यक्त की, हरसंभव कार्रवाई के निर्देश दिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को दो दिवसीय महत्वपूर्ण यात्रा पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे
---Advertisement---

धम्मौर थाना क्षेत्र में दो गुटों में हुई मारपीट को दिया जा रहा जातीय रंग

By tennewsone.com

Published on:

38 Views

धम्मौर थाना क्षेत्र में दो गुटों में हुई मारपीट को दिया जा रहा जातीय रंग



टेन न्यूज़ !! २९ मई २०२५ !! राकेश सिंह ब्यूरो, सुल्तानपुर


सुल्तानपुर। धम्मौर थाना क्षेत्र में दो गुट संजय यादव और नंदलाल यादव के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट दोनों तरफ से हुआ मुकदमा दर्ज।

बताते चलें की धम्मौर थाना क्षेत्र के महेसर गंज बाजार (पलिया मोड़) के पास मंगलवार को पांच बजे के आसपास नंदलाल यादव अपने साथी अंशू यादव और अमन सिंह के साथ क्रिकेट खेलने जा रहे थे। पीछे से थार गाड़ी से आ रहे संजय यादव और जयसिंह यादव ने नंदलाल यादव,अंशू यादव को रोककर पुराने विवाद को लेकर गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

अपने साथी नंदलाल यादव और अंशू यादव को बचाने आए अमन सिंह को दूसरे पक्ष संजय यादव व अन्य लोगों में से किसी ने तलवार से मार कर घायल कर दिया। मारपीट में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए जिनका इलाज चल रहा हैं। संजय यादव और अमन सिंह की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी।

उपरोक्त मारपीट की घटना के बाद तत्काल पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर के आधार पर नंदलाल यादव, अंशू यादव, संजय यादव, जयसिंह यादव और अमन सिंह के नाम पर प्राथमिकी दर्ज कर ली। *घटना के बाद पार्टी के नेता रूपी गिद्धों ने मांसाहारी उड़ान भरते हुए कुछ लड़कों के द्वारा पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट को सवर्ण बनाम यादव का जातीय रंग देकर राजनीति का घृणित खेल खेला जाने लगा।

जो सामाजिक सौहार्द और समरसता को खंडित करने के लिए आज तेजाब का काम कर रहा है। ये सत्तालोलुप राजनीति के गिद्ध कुछ दिन दोनों पीड़ित परिवार से मिलेंगे, फोटो खिंचवाएंगे, फेसबुक पर पोस्ट करेंगे। दोनों पीड़ित परिवार में वैमनस्य का राजनीति जहर का बीज बोकर अगले शिकार रूपी मांस की तलाश में निकल लेंगे। उसके बाद दोनों पीड़ित परिवार मुकदमे की चक्की में वर्षों भर पिसते रहेंगे।

 

धम्मौर थाना क्षेत्र में दो गुटों में हुई मारपीट को दिया जा रहा जातीय रंग

Published On:
---Advertisement---
38 Views

धम्मौर थाना क्षेत्र में दो गुटों में हुई मारपीट को दिया जा रहा जातीय रंग



टेन न्यूज़ !! २९ मई २०२५ !! राकेश सिंह ब्यूरो, सुल्तानपुर


सुल्तानपुर। धम्मौर थाना क्षेत्र में दो गुट संजय यादव और नंदलाल यादव के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट दोनों तरफ से हुआ मुकदमा दर्ज।

बताते चलें की धम्मौर थाना क्षेत्र के महेसर गंज बाजार (पलिया मोड़) के पास मंगलवार को पांच बजे के आसपास नंदलाल यादव अपने साथी अंशू यादव और अमन सिंह के साथ क्रिकेट खेलने जा रहे थे। पीछे से थार गाड़ी से आ रहे संजय यादव और जयसिंह यादव ने नंदलाल यादव,अंशू यादव को रोककर पुराने विवाद को लेकर गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

अपने साथी नंदलाल यादव और अंशू यादव को बचाने आए अमन सिंह को दूसरे पक्ष संजय यादव व अन्य लोगों में से किसी ने तलवार से मार कर घायल कर दिया। मारपीट में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए जिनका इलाज चल रहा हैं। संजय यादव और अमन सिंह की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी।

उपरोक्त मारपीट की घटना के बाद तत्काल पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर के आधार पर नंदलाल यादव, अंशू यादव, संजय यादव, जयसिंह यादव और अमन सिंह के नाम पर प्राथमिकी दर्ज कर ली। *घटना के बाद पार्टी के नेता रूपी गिद्धों ने मांसाहारी उड़ान भरते हुए कुछ लड़कों के द्वारा पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट को सवर्ण बनाम यादव का जातीय रंग देकर राजनीति का घृणित खेल खेला जाने लगा।

जो सामाजिक सौहार्द और समरसता को खंडित करने के लिए आज तेजाब का काम कर रहा है। ये सत्तालोलुप राजनीति के गिद्ध कुछ दिन दोनों पीड़ित परिवार से मिलेंगे, फोटो खिंचवाएंगे, फेसबुक पर पोस्ट करेंगे। दोनों पीड़ित परिवार में वैमनस्य का राजनीति जहर का बीज बोकर अगले शिकार रूपी मांस की तलाश में निकल लेंगे। उसके बाद दोनों पीड़ित परिवार मुकदमे की चक्की में वर्षों भर पिसते रहेंगे।

 

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment