वित्त मंत्री ने विकास भवन सभागार में 38 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और 45 आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र वितरित
टेन न्यूज़ !! २८ जून २०२५ !! रिपोर्ट: डीपी सिंह@ डेस्क न्यूज, लोकेशन: शाहजहाँपुर
यूपी के जनपद शाहजहांपुर, में शुक्रवार को विकास भवन सभागार में नव नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं आयुष चिकित्सकों के लिए नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना रहे।
उन्होंने समारोह में 38 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और 45 आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
कार्यक्रम में सांसद अरुण कुमार सागर, राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया, जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्र,
और जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अरविंद रस्तोगी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि सुरेश कुमार खन्ना ने नव नियुक्त कार्यकत्रियों एवं चिकित्सकों को बधाई देते हुए कहा कि आज से उनके जीवन का एक नया अध्याय प्रारंभ हो रहा है।
उन्होंने कहा कि अब तक ये सभी लोग कार्य की बातें दूसरों से करते थे, पर अब ये स्वयं सेवा और सहयोग की भूमिका में आ गए हैं।
यह एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, जिसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाना होगा।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि वे सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का कार्य करती हैं।
सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाना इनकी जिम्मेदारी होगी, और इसी कारण इनका चयन किया गया है। उन्होंने सभी से पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ सेवा करने की अपील की।
वहीं आयुष चिकित्सकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाज में डॉक्टरों को ईश्वर का रूप माना जाता है। मरीज डॉक्टर में आशा और विश्वास की दृष्टि से देखता है,
इसलिए चिकित्सकों का व्यवहार, उनकी वाणी और सेवा का तरीका ही मरीजों के लिए दवा के समान होता है।
उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर चिकित्सकों की तैनाती हुई है, वहां मरीजों के साथ संवेदनशील, विनम्र और मानवीय व्यवहार आवश्यक है। अच्छे व्यवहार से ही 50 प्रतिशत इलाज संभव हो सकता है।
टेन न्यूज के लिए शाहजहाँपुर से डेस्क न्यूज