वित्त मंत्री ने रेती रोड पर निर्मित कल्याण सिंह सामुदायिक भवन का फीता काटकर और बटन दबाकर किया लोकार्पण
टेन न्यूज़ !! २० अप्रैल २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
माननीय वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने त्वरित आर्थिक विकास योजनांतर्गत, संसद एवं विधायक निधि से रेती रोड पर निर्मित कल्याण सिंह सामुदायिक भवन का फीता काटकर और बटन दबाकर लोकार्पण किया।
अपने संबोधन में माननीय मंत्री ने बताया कि यह भूमि पूर्व में अतिक्रमणग्रस्त थी, जिसे नगर आयुक्त के सहयोग से छह माह की कड़ी मेहनत के बाद खाली कराया गया। उन्होंने जानकारी दी कि सरकाया चौकी और फत्तेहपुर में भी सामुदायिक केंद्रों का निर्माण कराया गया है। नगर निगम द्वारा चिनौर में 4 करोड़ की लागत से एक कल्याण मंडप का निर्माण कार्य कराया जाएगा।
मंत्री श्री खन्ना ने कहा कि सामुदायिक भवन इस प्रकार से बनाया गया है कि इसका रखरखाव खर्च न्यूनतम हो और यह आमजन के लिए सुलभ रहे। इसमें साफ-सफाई, चौकीदार, बिजली आदि के खर्च को ध्यान में रखते हुए, शादी जैसे कार्यक्रमों के लिए ₹14,000 तथा जन्मदिन, मुंडन, वर्षगांठ जैसे छोटे आयोजनों के लिए ₹8,000 शुल्क निर्धारित किया गया है। बुकिंग की व्यवस्था “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से की जाएगी। मंत्री ने कहा कि अब मैरिज लॉन के स्वामियों द्वारा आम जनता का शोषण नहीं होगा, यह सामुदायिक भवन क्षेत्रवासियों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा, “अगर इच्छाशक्ति हो, तो सब कुछ संभव है।”
उन्होंने यह भी बताया कि विधायक निधि, संसद निधि और CSR के माध्यम से 10 सूट वाला सर्किट हाउस (जिसमें हेलीपैड सहित आधुनिक सुविधाएं होंगी) मेजबान के सामने बनाया जाएगा। सिंचाई डाक बंगले में दो सूट तैयार हैं और दो अन्य निर्माणाधीन हैं। कैंट क्षेत्र में भी गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसका शुभारंभ 27 अप्रैल को शाम 6 बजे किया जाएगा।शहीद उद्यान में प्लैनेटोरियम और पार्किंग व्यवस्था विकसित की जा रही है, तथा हॉकी फील्ड को नए रूप में तैयार किया जा रहा है।
महापौर अर्चना वर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि इससे पहले दो सामुदायिक भवन जनता को समर्पित किए जा चुके हैं, यह तीसरा भवन है। उन्होंने यह भी कहा कि पहले 16 नगर निगम थे, अब यह 17वां नगर निगम बना है, जिसके बाद विकास प्राधिकरण बनने से क्षेत्र के विकास को गति मिली है। उन्होंने इसके लिए मंत्री श्री खन्ना के प्रयासों को श्रेय दिया।
सांसद अरुण सागर ने कहा कि वे जनता का आभार व्यक्त करने आए हैं, जिन्होंने उन्हें लोकसभा में भेजने का कार्य किया। उन्होंने बताया कि माननीय मंत्री जी के आग्रह पर उन्होंने अपनी संसद निधि से ₹2 करोड़ प्रदान किए, जिससे यह भव्य और सुंदर सामुदायिक भवन बन पाया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के लिए 19–20 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है और स्टेशन को दिल्ली-लखनऊ जैसी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। उन्होंने माननीय वित्त मंत्री को विकास पुरुष का दर्ज दिया जिनके प्रयासों से जनपद में नई नई परियोजनों से जनपद का विकास हुआ है।
कार्यक्रम का संचालन श्री इंदु अजनबी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री के.सी. मिश्रा, नगर अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी गुप्ता, जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।