• Wed. Dec 4th, 2024

ग्रामीण फाउंडेशन इंडिया द्वारा गठित खुटार ब्लाक में खुटार ग्रीन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की प्रथम वार्षिक आमसभा का आयोजन

Bytennewsone.com

Sep 19, 2024
58 Views

ग्रामीण फाउंडेशन इंडिया द्वारा गठित खुटार ब्लाक में खुटार ग्रीन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की प्रथम वार्षिक आमसभा का आयोजन



टेन न्यूज़ !! १९ सितम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


बुधवार को ग्रामीण फाउंडेशन इंडिया द्वारा गठित खुटार ब्लाक में खुटार ग्रीन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की प्रथम वार्षिक आमसभा का आयोजन खुटार के नरोठा देवीदास मैलानी रोड खुटार पर आयोजित किया गया

जिसमें विशिष्ट अतिथि ग्रामीण फाउंडेशन इंडिया की सीईओ श्रीमती भारती जोशी मैडम एवम मुख्य अतिथि श्री आशीष सिंह जी डीपीसी यूपीडास्प तथा ग्रामीण फाउंडेशन इंडिया के जिला प्रभारी श्री अरविन्द सिंह जी, श्री पवन सिंह जी कंपनी के साथ सीईओ एवं लेखाकार,एलआरपी और निर्देशक गण क्रमशः श्री अजय पाल जी, श्री रामाधार जी , प्रेमलता जी, सुमन जी, जैसमीन जी, श्री अवदेश जी, श्री हरनेक जी, श्री हेतराम जी,श्री बाबूराम जी एवं अन्य निदेशक गण एवं सैकड़ों महिला एवम पुरुष अंशधारक मौजूद रहे ।

इस अवसर पर एफपीओ कंपनी द्वारा किए गए अभी तक के सभी अनिवार्य कार्यों की जानकारी सार्वजनिक की गई । बीओडी सदस्यों तथा सभी एफपीओ के शेयरधारकों को विशिष्ट एवम मुख्य अतिथि के द्वारा अंश धारक प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए । कार्यक्रम में उपस्थित अंश धारकों के समक्ष आगामी कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा किया गया तथा सभी ने आश्वस्त किया कि अगले वार्षिक सभा से पहले 1 ग्राम 1 वस्तु के लक्ष्य के अनुसार कार्य किया जाएगा ।

इस एफपीओ में अधिक से अधिक अंशधारकों की संख्या बढ़ाने एवं शेयर रुपए जमा करने हेतु सीईओ द्वारा जानकारी दी गई। किसानो की आय को बढ़ाने हेतु तथा सरकारी योजनाओं के लाभों पर भी चर्चा की गयी। अंत में ग्रामीण फाउंडेशन इंडिया के सीईओ भारती जोशी मैडम और यूपीडास्प के श्री आशीष सिंह जी द्वारा अंश धारक किसानों को मार्गदर्शन किया गया इसी के साथ बैठक का समापन किया गया |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed