• Sat. Dec 7th, 2024

पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद के निर्देशन में 01 व 02 अक्टूबर को पुलिस लाइन में प्रथम शूटिंग चैम्पियनशिप 2024 का होगा आयोजन

Bytennewsone.com

Sep 26, 2024
37 Views

पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद के निर्देशन में 01 व 02 अक्टूबर को पुलिस लाइन में प्रथम शूटिंग चैम्पियनशिप 2024 का होगा आयोजन



टेन न्यूज़ !! २६ सितम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद के निर्देशन में दिनांक 01 व 02 अक्टूबर 2024 को पुलिस लाइन कन्नौज में प्रथम शूटिंग चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता निशानेबाजी के खेल को बढ़ावा देने और नए प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं।
1.Junior (below 21 year)
2.Youth (below 18 year)
3.Sub-youth (below 14 year)
4.Little champ (below 10 year)

प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रतिभागियों को अपनी निशानेबाजी कौशल और सटीकता का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। सभी इच्छुक प्रतिभागियों के लिए पंजीकरण दिनाँक 26.09.2024 से 30.09.2024 तक खुला है तथा प्रतिभागी पुलिस लाइंस स्थित शूटिंग रेंज में दिनाँक 26-30 अक्टूबर तक शूटिंग का अभ्यास कर सकते हैं। प्रतिभागियों पंजीकरण के लिए प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन कन्नौज कार्यालय पर जाकर या फोन नंबर के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है। पंजीकरण शुल्क और अन्य जानकारी के लिए प्रतिभागी प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन कन्नौज के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। निम्नलिखित संपर्क सूत्रों पर संपर्क किया जा सकता है:
8174972222, 8979195031

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed