इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की वित्तीय वर्ष 2023- 2024 की चतुर्थ अंतिम बैठक अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
टेन न्यूज़ !! २१ जून २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की वित्तीय वर्ष 2023- 2024 की चतुर्थ अंतिम बैठक बचत भवन सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम 2023-24 की समीक्षा की गई।
लीडिंग डिस्ट्रिक्ट मैनेजर राजीव पांडे ने बैठक में बताया कि जिले में संचालित वाणिज्यिक बैंकों की 212 शाखाओ, ग्रामीण बैंक की 89 शाखाएं, सहकारी बैंक की 29 शाखाएं, एवं यू0पी0स0जी0वी0 की 6 शाखाओ के माध्यम से जिले के हर क्षेत्र में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं।
बैंकों के जिला समन्यको से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर जिले के हर क्षेत्र में बैंक की शाखाएं अथवा उनके ग्राहक सेवा केंद्र/आउटलेट्स/बी0सी0 सखी संचालित है तथा 5000 अथवा उससे अधिक आबादी वाले जिले का कोई भी गांव बैंकिंग सुविधाओं से वंचित नहीं है।
सभी सदस्यों से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि यदि किसी गांव में कोई नई बैंक शाखा अथवा आउटलेट खोलने की आवश्यकता हो तो ऐसे गांव/गांवो के संबंध में जानकारी/सुझाव दिए जाएं ताकि जिले के हर क्षेत्र में एवं समाज के हर वर्ग तक बैंकिंग सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित हो सके।
सभी बैंक शाखाओं द्वारा समय-समय पर अभियान चलाकर जनधन योजना में पात्र एवं जरूरतमंद लोगों के खाते खोले जा रहे हैं तथा उन्हें बहुत ही कम प्रीमियम पर सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना इत्यादि से अच्छादित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2024 तक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत 338420, प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा के 988433, प्रधानमंत्री जनधन योजना के 1082766, अटल पेंशन योजना अटल पेंशन योजना के 224408 अभ्यर्थी लाभान्वित हो चुके हैं।
बताया कि वित्तीय वर्ष 2023 – 24 के मार्च तिमाही में वार्षिक ऋण योजना अंतर्गत बैंकों को आवंटित वित्तीय लक्ष्य 3,79,010 लाख के सापेक्ष 4,61,670 लाख की उपलब्धि रही जो कुल आवंटित लक्ष्य का लगभग 122 प्रतिशत है। सभी व्यावसायिक बैंकों का ऋण जमा अनुपात मार्च 2024 में समाप्त हुई तिमाही में 49.85 प्रतिशत रहा।
भारतीय रिजर्व बैंक एवं भारत सरकार की नीतियों के अनुरूप किसानों को आय को 2023 तक दुगना करने का लक्ष्य रखा गया है। ग्रामीण और कृषि विकास की दृष्टि से यह अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु उद्योग एवं कृषि से संबंधित अनुषंगी योजनाओं जैसे डेरी,मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन इत्यादि को बढ़ावा देना होगा ताकि किसानों को कृषि आधारित आय के अतिरिक्त अन्य आय भी संभव हो सके।
सभी बैंकों से अनुरोध किया गया कि फसली ऋण के अतिरिक्त कृषि की अन्य अनुषंगी इकाइयों/योजनाओं में जरूरतमंद एवं पात्र किसानों को अधिक से अधिक वित्तीय सुविधा उपलब्ध कराए ताकि 2023-24 तक उपरोक्त लक्ष्य की पूर्ति संभव हो सके। कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न बैंकों के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में कृषि एवं अनुषंगी गतिविधियों में 12168 खातों के माध्यम से 16,261.46 लाख का ऋण वितरण किया गया है।
बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री ग्राम उद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना पीएम स्वनिधि योजना, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आज की वर्ष 2023 24 की उपलब्धियां पर चर्चा की गई। इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड, डायरी व मत्स्य क्रेडिट कार्ड विशेष अभियान तथा कौशल विकास की दशा में प्रयास हुए प्रयासों पर भी चर्चा की गई।
बैठक में आरबीआई जिला स्तरीय अधिकारी जितेंद्र मौर्य, जिला विकास अधिकारी,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला ग्राम उद्योग अधिकारी की अतिरिक्त संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।