नर्सिंग होम पर प्रसव कराने के दौरान फ़ीलनगर निवासी जच्चा बच्चा की मौत पर स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग होम किया सीज
टेन न्यूज़ !! १० फरवरी २०२५ !! अमुक सक्सेना/पप्पू अंसारी, तिलहर/मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
तिलहर थाने पहुंचे मृतका के परिजनों की नहीं लिखी गई रिपोर्ट।
मृतका के परिजनों ने नर्सिंग होम की संचालिका सेवानिवृत्त नर्स के खिलाफ जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिँह से कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
बीती रात तिलहर में स्थित नर्सिंग होम पर प्रसव कराने के दौरान ग्राम फ़ीलनगर की प्रसूता की गलत इंजेक्शन लगाने से हुई मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कड़ी कार्यवाही करते हुए नर्सिंग होम को सीज कर दिया है!
जानकारी के मुताबिक मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम फ़ीलनगर निवासी विनोद कुमार कश्यप ने तिलहर थाने पर पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है। कि! शनिवार की रात्रि 08 बजे अपनी गर्भवती पत्नी सूरजमुखी का सुरक्षित प्रसव कराने के लिए तिलहर में स्थित सेवानिवृत्त नर्स के नर्सिंग होम पर ले गया था।
सेवानिवृत्त नर्स ने सुरक्षित प्रसव कराने केलिए काउंटर पर नक़द तीस हजार रुपया जमा करा लिया था।आरोप है कि!सेवानिवृत्त नर्स के द्वारा गलत इंजेक्शन लगाते ही सूरजमुखी बेहोश हो गई।और सेवानिवृत्त नर्स ने कार मंगवा कर मेरी पत्नी को बेहोशी की हालत में ग्राम बंथरा में स्थित रूहेलखंड मेडिकल कॉलेज में भिजबा दिया।
जहाँ डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।प्रसूता के पेट में ही बच्चे की जन्म लेने से पहले मौत हो गई।गर्भवती सूरजमुखी के शव को लेकर देर रात में तिलहर थाने पर पहुंचे विनोद कुमार कश्यप ने राधा रानी नर्सिंग होम की सेवानिवृत्त नर्स के खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की माँग की।
परन्तु तिलहर पुलिस ने विनोद कुमार के प्रार्थना पत्र पर नर्सिंग होम की संचालिका के खिलाफ रिपोर्ट नहीं लिखी ।
बाध्य होकर विनोद कुमार कश्यप ने जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिँह को प्रार्थना पत्र भेज कर तिलहर के नर्सिंग होम की संचालिका सेवानिवृत्त नर्स के विरुद्ध पुलिस में रिपोर्ट लिखा कर कार्यवाही करने की माँग की है। प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेकर नर्स के खिलाफ कार्यवाही करते हुए निजी नर्सिंग होम को सीज कर दिया है