तिलहर के कपसेंडा का ऐतिहासिक जानकी महाराज मेला शुरू, दुकानें सजी एडीएम वित्त व एसपी ने मेले का निरीक्षण कर चढ़ाया प्रसाद
टेन न्यूज़ !! १3 अप्रैल २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर जिले का प्रसिद्ध श्री जानकी महाराज मेला कपसेंडा शुरू हो गया। मेले में दुकानें आज सज गई है। मेले का मुख्य पर्व चैत्र पूर्णिमा शुरू हो गया मेले का का उद्घाटन क्षेत्रीय विधयक अरविंद सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह यादव एवं अजय प्रताप यादव ने संयुक्त रूप से किया।
यह मेला 12 अप्रैल से 14,अप्रैल तक 4 दिन से अधिक समय तक चलेगा। मेले के मुख्य पर्व पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां आकर मुंडन एवं अन्नप्राशन संस्कार करवाने आते है। मेले में ग्रामीण क्षेत्र के अलावा अन्य जिलों के भी श्रद्धालु आते हैं,
अधिकांश लोग घरेलू उपयोग के साथ महिलाएं श्रृंगार सामग्री की खरीदारी करते है महिला एवं पुरुष ,चाट ,पकौड़ी ,जलेबी , आदि का लुत्फ लेते नजर आए यहां मेले में लकड़ी का सामान ढोलक की विक्री बहुत होती है। श्रद्धालु यहां माथा टेकर कर मन्नत मांगते है। जानकी महाराज देव स्थान के पुजारी ने बताया कि मेला कई
दशक से लगता आ रहा है की दृष्टि से मेला को कई सेक्टर में बांटा गया है मेले के हर सेक्टर में पुलिस बल लगाया गया है। उदघाटन के दौरान पुजारी, रामनरेश, मुकेश यादव, मनोज यादव, झब्बू सिंह, ध्रुव सिंह व मेले की पूरी कमेटी मौजूद रही